क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल माना जाता है जिसके प्रति लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है। यही वजह है कि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को फैंस सराखों पर बैठा कर रखते हैं। फिर चाहे वह अच्छे हो या बुरे। इस वक्त कई ऐसे क्रिकेटर है जो अपने खेल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं।

खेल के मैदान पर जिस तरह वह हीरो साबित होते हैं, असल जिंदगी में उन्हें उनके अपनों ने ही विलेन बना दिया जिन पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं और इस लिस्ट में तो एक वर्ल्ड कप विनर भी शामिल है।

Cricket: मोहम्मद शमी

Cricket

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कई दफा भारत को अपने दम पर मैच जिताया है और चैंपियंस ट्रॉफी में जब टीम इंडिया ने खिताब जीता तो वह उस टीम का हिस्सा थे। साल 2018 में शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट और दहेज का आरोप भी लगाया था जिसके बाद से ही दोनों अलग रह रहे हैं।

अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket) के खिलाड़ी अमित मिश्रा भी अपनी पत्नी गरिमा द्वारा घरेलू हिंसा का आरोप खेल चुके हैं। साथ ही साथ उन पर पत्नी ने दहेज का आरोप भी लगाया। दोनों के बीच यह मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा। अमित मिश्रा की पत्नी ने कई दफा उन पर अवैध संबंध का आरोप भी लगाया है जहां क्रिकेट के मैदान पर हीरो बनने वाले यह खिलाड़ी असल जिंदगी में अपने परिवार के लिए विलेन बन गए।

विनोद कांबली

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर (Cricket) जो अपने खेल के कारण पूरी दुनिया में तहलका मचा चुके हैं, साल 2023 में उन्हें अपनी दूसरी पत्नी एंड्रिया हैविट द्वारा घरेलू हिंसा का आरोप झेलना पड़ा और यह मामला पुलिस स्टेशन तक भी जा पहुंचा था। हालांकि दोनों के बीच आपसी तनाव के बाद सब कुछ ठीक हो गया और उनकी पत्नी जो उनसे तलाक लेना चाहती थी, बाद में उनके साथ राजी खुशी रहने के लिए तैयार हो गई।

युवराज सिंह

टीम इंडिया को साल 2007 और 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले युवराज सिंह का नाम भी इसमें शामिल है जो अपनी पत्नी नहीं बल्कि अपनी भाभी से घरेलू हिंसा का आरोप खेल चुके हैं। दरअसल युवराज के भाई जोरावर की पत्नी आकांक्षा ने 2017 में युवराज और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। उस वक्त यह मामला काफी तेजी से चर्चा में आया था।

माइकल स्लेटर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर माइकल लेटर भी इस लिस्ट में आते हैं जो अपनी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा का आरोप झेलने के साथ ही 4 साल जेल की सजा भी काट चुके हैं। हालांकि जेल में रहने के कारण उनकी सजा कम कर दी गई थी जहां खेल के मैदान पर अपने फैंस के लिए हीरो रहे इस खिलाड़ी को परिवार वालों ने विलेन बना दिया।

Read Also: IPL से भारत को मिल चुका है एक और उमरान मलिक, 150+ KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर अब टीम इंडिया में करेगा एंट्री

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।