Read More Here
एक समय टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज का राज था. खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट कैरिबियन टीम को काफी रास आया. डैरेन सैमी की अगुआई में विंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया. साल 2024 में खुद की मेजबानी में वेस्ट इंडीज टाइटल की प्रबल दावेदार है.
डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड आगामी टी20 वर्ल्ड कप में फिर से एक बड़ी दावेदार के रूप में उतरेगी. विंडीज के साथ-साथ इंग्लैंड भी टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी सफल टीम है. इंग्लैंड ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया और 2022 में पाकिस्तान को पीटकर वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया है
बांग्लादेश में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने टीम इंडिया को फाइनल में हराकर पहली बार टाइटल जीता. 2011 का बदला श्रीलंका ने 2014 में पूरा किया तब वेटरन संगाकारा और जयवर्धने ने मिलकर अपने करियर में आखिरी बार ICC का ख़िताब जीता
UAE में खेले गए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया कभी भी ख़िताब जितने की प्रबल दावेदार नहीं थी पर आरोन फिंच की कप्तानी में कंगारुओं ने t20 वर्ल्ड कप जीतकर ICC ट्रॉफी कैबिनेट में एक और खिताब को शामिल किया
साउथ अफ्रीका में वो पहला और आखिरी लम्हा था जब भारतीय फैंस की चेहरे पर टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ख़ुशी झलकी थी. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में यंग टीम ने अफ्रीका में झंडे गाड़े थे और भारत पहला टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना था
आर्च राइवल्स पाकिस्तान ने भारत से हार का हिसाब श्रीलंका से अगले वर्ल्ड कप एडिशन में लिया. यूनिस खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने इंग्लैंड में आयोजित दूसरे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ख़िताब को अपने नाम किया था
{{ primary_category.name }}