These Uncapped Players Stun Everyone in the First Week of IPL 2025:आईपीएल (IPL) हमेशा से युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल करने का मंच रहा है। हर साल कई अनजान चेहरे अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों में छा जाते हैं और आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाते हैं।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले हफ्ते में भी कई नए सितारे उभरकर सामने आए हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। आईपीएल के स्लोगन ‘यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति’ (जहां प्रतिभा को अवसर मिलता है) को सार्थक करते हुए, इन खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल से सबका ध्यान खींचा। आइए नजर डालते हैं उन 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर, ( IPL 2025 Uncapped Player) जिन्होंने पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया।

1. विग्नेश पुथुर (मुंबई इंडियंस)


मुंबई इंडियंस (MI) की खोज कहे जाने वाले विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने अपने डेब्यू मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। यह लेफ्ट-आर्म चाइनामैन गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में अब तक एक भी मैच नहीं खेला था, लेकिन MI के स्काउटिंग सिस्टम ने उन्हें केरल के एक स्थानीय टी20 टूर्नामेंट से खोज निकाला।

CSK के खिलाफ अपने पहले ही मैच में पुथुर ने 3/32 के शानदार आंकड़े दर्ज किए और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), शिवम दुबे (Shivam Dube) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन MI की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने ड्रेसिंग रूम में उनकी खूब सराहना की।

2. प्रियांश आर्य (पंजाब किंग्स)


दिल्ली टी20 लीग में एक ओवर में छह छक्के जड़कर चर्चा में आए प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने IPL 2025 में भी धमाकेदार शुरुआत की। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने मात्र 23 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ केवल 21 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी की। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विविध शॉट्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

3. आशुतोष शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स)


पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने इस बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए जोरदार शुरुआत की। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर 66 रन* की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

आशुतोष ने 66/5 के मुश्किल स्कोर से टीम को उबारा और 210 रनों के बड़े लक्ष्य को एक विकेट शेष रहते हासिल कराया। उनकी इस मैच जिताऊ पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है।

4. विप्रज निगम (दिल्ली कैपिटल्स)

20 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज विप्रज निगम (Vipraj Nigam) भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जीत के नायक बने। उन्होंने 15 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

उन्होंने आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) के साथ मिलकर सिर्फ 22 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी की और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस पारी के बाद विप्रज ने टीम मैनेजमेंट का आभार जताया और कहा कि उन्हें अपने रोल को लेकर पूरी स्पष्टता दी गई थी, जिससे उन्हें शानदार प्रदर्शन करने में मदद मिली।

आईपीएल 2025 के वे 6 खिलाड़ी, टीम बदलते ही जिन खिलाड़ियों की बदल गई तकदीर!

KKR के खिलाफ मैच के दौरान Rajasthan Royals से हुई बड़ी गलती, मैच के दौरान मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या रही वजह

केकेआर ने पहला मैच जीतकर अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग, वहीं राजस्थान का हुआ बुरा हाल?

हैदराबाद और लखनऊ में से किस टीम को मिलेगी जीत? ये रही सबसे सटीक मैच प्रिडिक्शन

3 खिलाड़ी जिनकी लखनऊ सुपर जायंटस को खल रही है कमी, नही तो ऋषभ पंत का हर मैच जीतना था पक्का!