सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रुतबा सिर्फ एक क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ी का ही नहीं है, बल्कि उनको खेल का महान दूत माना जाता है। सचिन को भगवान मानने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। इसलिए तेंदुलकर का नाम खेल की दुनिया में बड़े सम्मान से लिया जाता है। खेल से संन्यास लेने के एक दशक बाद भी उनका जलवा आज भी बरकरार है। उनके चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है, वह वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों से ज्यादा लोकप्रिय हैं।
इस महीने अपने जीवन के 50 वर्ष पूरे कर रहे सचिन ने जब ट्विटर पर #AskSachin के जरिए लोगों से सवाल पूछने को कहा तो सवालों की झड़ी लग गई। इनमें से एक यूजर ने सचिन से सवाल किया कि आपका पसंदीदा शतक (Century) कौन सा रहा है, तो सचिन ने बेझिझक इसका जवाब दिया। क्या था सचिन का जवाब जानते हैं।
सचिन का पसंदीदा शतक
114 at Perth in 1992! https://t.co/XMlTYLoKwa
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
इस सवाल के जवाब में सचिन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हुई 1991-92 सीरीज का जिक्र किया। उन्होंने इस सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट में पर्थ (Perth) में लगाए गए शतक को याद किया। जब फरवरी 1992 में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। पर्थ की उछाल भरी पिच पर लगाए गए अपने इस शतक को सचिन ने अपना सर्वश्रेष्ठ शतक बताया।
यह भी पढ़ें: 2011 WC फाइनल में आउट होने के बाद सचिन ने विराट से क्या कहा था... 12 साल बाद हुआ खुलासा
सचिन ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 161 गेंदों का सामना किया, इस पारी में सचिन ने 16 चौके लगाए थे। सितारों से सजी टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज श्रीकांत, नवजोत सिंह सिद्धू, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, संजय मांजरेकर और कपिल देव बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे। लेकिन किरन मोरे ने उन्हें अच्छा सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें: क्यों कोहली को पसंद नहीं थे कोच कुंबले, Yaari Studio में हुआ खुलासा
इस मैच में हालांकि उनका शतक टीम इंडिया के काम न आ सका, मोहम्मद अजहरुद्दीन के अगुवाई वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। कंगारू टीम ने ये मैच 300 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। हालांकि दूसरी पारी में सचिन भी जल्दी आउट हो गए थे। लेकिन इस मैच में युवा तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने पर्थ की उछाल भरी पिच पर लगाया गया शतक वाकई यादगार पारियों में से एक माना जा सकता है।