IPL: भारत में इस वक्त एक से बढ़कर एक धाकड़ और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है जो भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। पर इस वक्त भारत के पास एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं जो वनडे और टी-20 फॉर्मेट में तो कमाल दिखा रहे हैं, लेकिन पिछले कई सालों से टेस्ट फॉरमैट से दूरी बनाकर रखा है।

भारत ने कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेले लेकिन इस खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज में खेलने से साफ तौर पर मना कर दिया, जिन्हें बीसीसीआई भी किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाती है। वह अपनी मर्जी से केवल दो फॉर्मेट में खेल रहे हैं।

IPL के बाद संन्यास लेगा ये खिलाड़ी

IPL

आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक बहुत जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं जो उनके फैंस के लिए एक जोरदार झटका साबित हो सकता है। दरअसल हार्दिक पांड्या भारत के लिए लगातार वनडे और टी-20 मैच खेल रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने फिटनेस का ध्यान रखते हुए टेस्ट फॉर्मेट से दूरी बना रखी है। अगर आईपीएल 2025 (IPL) के बाद हार्दिक सन्यास का ऐलान करते हैं तो इसमें बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं होगी।

मौजूदा समय में देखा जाए तो उनकी जगह पर नीतीश कुमार रेड्डी ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी करिश्मा कर रहे हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी हार्दिक का बेहतरीन रिप्लेसमेंट है और मैनेजमेंट कोई फॉर्मेट में हार्दिक की कमी बिल्कुल नहीं खल रही है।

2395 दिनों से नहीं खेला क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईपीएल (IPL) से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया लेकिन इन सभी मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से गायब रहे जो यह बताता है कि वह इसमें बिल्कुल भी रुचि नहीं रखते हैं। वह लगभग 2395 दिनों से इस फॉर्मेट से बाहर है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने इस फॉर्मेट में अब ना खेलने का मन बना लिया है।

ऐसे में आने वाले कुछ सालों में अगर हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करते हैं तो यह बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं होगी, क्योंकि जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं तब से लगातार भारतीय टीम में निरंतर बदलाव देखने को मिल रहा है। 31 वर्षीय आँलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Read Also: Jitesh Sharma को क्यों किया गया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, वजह आई सामने, BCCI को नागवार गुजरी थी क्रिकेटर की ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।