South Africa Cricket: 8 टीमों से सजे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इवेंट में साउथ अफ्रीका भी शामिल है। ग्रुप-बी में मौजूद इस टीम का पहला मैच 21 फरवरी को अफगानिस्तान के साथ होने वाला है। कराची के मैदान पर यह मुकाबला आयोजित किया जाएगा। फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान में ही।
आगामी टूर्नामेंट को लेकर इस टीम ने अपने नए स्पॉन्सर की घोषणा कर दी है। बता दें कि भारत की ही एक डेयरी कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका को स्पॉन्सर करेगी। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
ये डेयरी कंपनी South Africa Cricket को करेगी स्पॉन्सर
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बीते दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने नए स्पॉन्सर का ऐलान किया। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स यानि ट्विटर हैंडल पर बताया कि आगामी टूर्नामेंट में भारत की अग्रणी डेयरी कंपनी अमूल उनकी टीम को स्पॉन्सर करने वाली है। यानि इस बड़े इवेंट जिसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहते हैं, उसमें साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की जर्सी पर भारतीय कंपनी का लोगो मौजूद होगा।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा,
"क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) और गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड को खुशी है कि डेयरी ब्रांड अमूल एक बार फिर पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रोटियाज मेंस टीम का प्रायोजक होगा।"
यहां देखें ट्वीट:
Cricket South Africa (CSA) and Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited are delighted that dairy brand Amul will once again be the team sponsor to the Proteas Men for the ICC Champions Trophy 2025 in Pakistan and United Arab Emirates.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 15, 2025
Amul is one of India’s most… pic.twitter.com/gMv9XjCulc
Read More Here:
MI vs DC: शेफाली वर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी, एक ही ओवर में जड़ डाला 22 रन!
"उन्हें नंबर 3 पर...." मोहम्मद आमिर ने Babar Azam की भूमिका पर दी प्रतिक्रिया!
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Virat Kohli संग भारतीय टीम हुई रवाना, देखें वीडियो!