ऐसे खेलेगा CSK QUALIFIER 1 जानिए पूरा समीकरण

चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी खेल सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ क्वालीफायर 1 चलिए आपको बताते हैं की चेन्नई सुपर किंग्स को टॉप 2 में अपना यह सफर खत्म करने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा।

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
t
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला और आखिरी मुकाबला खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 18 मई को अभी चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में 14 पॉइंट्स पर है लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी मुकाबला आरसीबी के साथ जीत जाती है तो उनके पॉइंट्स हो जाएंगे 16 और उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थकों को यह दुआ करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद जिनके पॉइंट्स अभी 15 है उनका आखिरी मुकाबला होने वाला है पंजाब किंग्स के खिलाफ तो वह अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ हार जाएं या फिर उस मैच में बारिश हो जाए और उन्हें सिर्फ एक ही पॉइंट्स मिले जिससे कि हैदराबाद के सिर्फ 16 पॉइंट्स हो पाएंगे और नेट रन रेट चेन्नई सुपर किंग्स की बेहतर है इसलिए सीएसके हैदराबाद से ऊपर हो जाएगी वही सीएसके को यह भी दुआ करनी होगी कि राजस्थान रॉयल्स अपना आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हार जाए क्योंकि राजस्थान रॉयल्स अभी 16 पॉइंट्स पर विराजमान है और अगर वह अपना आखिरी मुकाबला जीत जाते हैं तो उनके 18 पॉइंट्स हो जाएंगे लेकिन अगर आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स हार जाती है तो 16 पॉइंट्स पर ही रह जाएगी और सीएसके अगर अपना आखिरी मुकाबला जीतती है तो उनके 16 पॉइंट्स हो जाएंगे और उनकी नेट रन रेट राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद दोनों से बेहतर है इसलिए सीएसके क्वालीफायर 1 खेलेगी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ना कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद।

लेकिन सबसे पहले सीएसके की टीम और उनके समर्थक यही चाहेंगे कि 18 मई को आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश नहीं होनी चाहिए और उस मैच का रिजल्ट आना चाहिए क्योंकि उस मैच में बारिश के चांसेस 80% है और अगर ऐसा होता है कि उस मैच में बारिश हो जाती है तो सीएसके प्लेऑफस के लिए तो क्वालिफाई कर जाएगी लेकिन उस कैसे में सीएसके क्वालीफायर 1 नहीं खेल पाएगी उन्हें एलिमिनेटर ही खेलना पड़ेगा इसलिए वह चाहेंगे की आरसीबी के खिलाफ जो मैच है वह पूरा खेला जाए और रिजल्ट उनके हक में आए जिससे कि वह 16 अंक तक पहुंच जाए।


READ MORE HERE :-

IPL POINTS TABLE- PBKS ने बढ़ाईं RR की दिक्कतें

RR vs PBKS: Curran की आक्रामक पारी ने पंजाब को 5 विकेट से दिलाई जीत

T20 WORLD CUP से पहले ROHIT SHARMA ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी !

LSG के PLAYOFF से बाहर होने पर कप्तान KL RAHUL का बड़ा बयान

Latest Stories