IPL 2023: विजेता टीम को मिलेगी इतनी Prize Money, बाकी अवार्ड जीतने वालों पर भी होगी पैसों की बरसात

इस मुकाबले से पहले लोगों की उत्सुकता ये जानने में तो है ही कि विजेता टीम कौन बनेगी। साथ ही इस बारे में जानने में भी है कि उसे कितनी प्राइज मनी (Prize Money) मिलेगी।

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

28 मई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ IPL 2023 का ये सीजन समाप्त हो जाएगा। आईपीएल का फाइनल डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। GT vs CSK मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को शाम 7.30 से खेला जाएगा। 

इस मुकाबले से पहले लोगों की उत्सुकता ये जानने में तो है ही कि विजेता टीम कौन बनेगी। साथ ही इस बारे में जानने में भी है कि उसे कितनी प्राइज मनी (Prize Money) मिलेगी। लोग ये भी जानना चाहते हैं कि ऑरेंज कैप, पर्पल कैप सहित विभिन्न ईनाम जीतने वाले किस खिलाड़ी को कितनी प्राइज मनी मिलेगी। ये है सारी जानकारी कि किसको प्राइज मनी में क्या मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: क्या कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Gill? फाइनल में बनाने होंगे इतने रन

IPL 2023 में मिलने वाली प्राइज मनी 

GT vs CSK

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस सीजन में ख़िताबी जीत हासिल करने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जायेंगे। ये राशि पिछले साल जितनी ही है, इसमें बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि उपविजेता टीम को प्राइज मनी के तौर 13 करोड़ रुपए दिए जायेंगे। वहीं तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए और चौथे स्थान पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंटस को 6.5 करोड़ रुपए प्राइज मनी के रूप में दिए जायेंगे।

ये भी पढ़ें: 'MI हो या Team india, वो कभी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे', Rohit Sharma के प्रदर्शन पर आग बबूला हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

इन खिलाड़ियों को भी मिलेंगे अवार्ड 

image credit ipl/ bcci

इस सीजन सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप (orange cap) अपने नाम करने वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे। इसी तरह सर्वाधिक विकेट हासिल कर पर्पल कैप (purple cap) जीतने के वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे। वहीं इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतने वाले युवा खिलाड़ी को 20 लाख रुपए प्राइज मनी के रूप में प्राप्त होंगे। 

ये भी पढ़ें: Shubman Gill ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... तोड़ दिया सहवाग का सालों पुराना कीर्तिमान

Khan

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को ईनाम में 12 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त होगी, तो वहीं इस सीजन सुपर स्ट्राइक का अवार्ड जीतने वाले बल्लेबाज को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जायेंगे। इसके अलावा मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 12 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जायेंगे। इसके अतिरिक्त गेम चेंजर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले को भी 12 लाख रुपए मिलेंगे।

Latest Stories