IPL: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं लेकिन हैरानी तब होती है जब अपने ही देश में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में इन खिलाड़ियों को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया जाता है।

आज हम भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो सभी फॉर्मेट में तहलका मचा रहा है लेकिन अभी तक आईपीएल (IPL) में इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। यह खिलाड़ी बस अपनी टीम को अभी तक पानी पिलाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान है, क्योंकि इनका टैलेंट बेंच पर बैठे-बैठे खराब हो रहा है।

भारत का यह मैच विनर IPL में पिला रहा पानी

IPL

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं भारत के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर है, जिन्हें इस सीजन गुजरात टाइटंस की टीम ने शामिल जरूर किया है लेकिन अभी तक किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में इन्हें अपना कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला। दरअसल गुजरात टाइटंस की टीम इस वक्त लगातार राहुल तेवतिया और शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर जोर दे रही है,

जिस कारण अब इस खिलाड़ी का टैलेंट पूरी तरह बर्बाद हो रहा है और मौजूदा सीजन (IPL) में ये खिलाड़ी वॉटर बाय की भूमिका निभाने को मजबूर है। आपको बता दे की इस सीजन वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस की टीम ने 3.02 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी को केवल मायूसी मिली है।

प्लेइंग 11 में मौके को तरस रहा ये खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस ने वॉशिंगटन सुंदर को दो मैचो में मौका जरूर दिया जिसमें उन्होंने बल्ले से 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। आईपीएल (IPL) से पहले वाशिंगटन सुंदर को भारत के लिए जितने भी मैच में खेलने का मौका मिला है, उन सभी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।

इसके बावजूद भी उन्हें इस तरह से प्लेइंग 11 से बाहर रखना और नजरअंदाज करना गुजरात टाइटंस की रणनीतियों पर कहीं ना कहीं सवाल उठा रहा है। आपको बता दे कि बीसीसीआई ने हाल ही में नए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा की है जिसमें वाशिंगटन सुंदर को ग्रेड सी में शामिल किया गया है और इस खिलाड़ी को बीसीसीआई की तरफ से हर साल एक करोड रुपए दिए जाएंगे।

Read Also: SRH vs MI: कैसे और कहां से कम दाम पर बुक कर सकते है मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले की टिकट, ये है पूरी जानकारी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।