आईपीएल 2025 (IPL) में देखा जाए तो कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी टीम के लिए लकी चार्म साबित हो रहे हैं जिनके टीम में होने से ही उनकी टीम बेहतरीन परफॉर्म कर रही है, पर इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि अपनी एक विरोधी टीम के लिए काफी ज्यादा लकी साबित हो रहा है, जो अपनी टीम को छोड़कर विरोधियों को चैंपियन भी बना सकता है।
हम यहां एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो इस सीजन बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं, लेकिन उनके आंकड़े पूरी तरह से दूसरे टीम के हित में दिख रहे हैं, जिस कारण यह खिलाड़ी अपने विरोधी टीम को चैंपियन बनाता नजर आ रहा है।
IPL: अपनी टीम के लिए विलेन बना यह खिलाड़ी

हम आईपीएल (IPL) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं करुण नायर है जो इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं लेकिन वह जिस तरह का परफॉर्म कर रहे हैं उनके आंकड़े पूरी तरह से मुंबई इंडियंस के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। दरअसल करुण नायर के नाम यह रिकॉर्ड है कि जिस बार आईपीएल सीजन में वह ओवर की तीसरी गेंद पर डक आउट हुए हैं, उस साल मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल का खाताब जीती है।
यह जानकर दिल्ली कैपिटल्स के फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे लेकिन यह आकडे़ पूरी तरह से सच है। करुण नायर आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं, जहां इस सीजन वह दिल्ली की टीम में अपना कमाल दिखा रहे हैं।
मुंबई को आईपीएल में बना रहे चैंपियन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करुण ने 39 गेंद में 89 रन बनाए। हालांकि इस मैच में दिल्ली की टीम नहीं जीत पाई लेकिन करुण नायर की बल्लेबाजी की काफी तारीफ हुई। दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करुणा का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा जहां तीन गेंद में वह बिना कोई स्कोर बनाए शून्य पर आउट हो गए।
हालांकि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने सुपर ओवर से जीत हासिल की यानी कि अभी तक इस खिलाड़ी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। जब से यह खिलाड़ी दूसरे मैच में डक पर आउट हुए हैं उसके बाद से ही एक बार फिर पुरानी चर्चा शुरू हो चुकी है कि मुंबई इंडियंस एक बार फिर चैंपियन बन सकती है हालांकि अभी टीम की स्थिति बेहद खराब है जो प्लेऑफ में भी पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है।
Read Also: पहले IPL 2025 में अनसोल्ड रहे और PSL खेल रहे David Warner की चमकी किस्मत, इस टीम की मिली कप्तानी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।