IPL 2025: आईपीएल का चाहे कोई भी मुकाबला हो, अगर खिलाड़ी अपनी सूझबूझ से बेहतरीन खेल नहीं दिखाते हैं तो फिर उनके हाथ से एक अच्छा मौका निकल जाता है। सोशल मीडिया पर तो एक खिलाड़ी द्वारा पकड़े गए कैच की कुछ जमकर तारीफ हो रही है जिनकी जबरदस्त फील्डिंग मूवमेंट ने इस मुकाबले में एक अलग ही रोमांच पैदा कर दिया।

इतना ही नहीं इस खिलाड़ी द्वारा पकड़े गए कैच को अब कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट भी घोषित कर दिया गया है। आईपीएल में इस तरह के कैच काफी कम ही देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस खिलाड़ी की नजर तो जैसे गेंद पर ही टिकी हुई थी, जिसे देखते ही उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा।

IPL 2025: इस खिलाड़ी ने पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट

IPL 2025

हम यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं हैदराबाद के ऑलराउंडर कामिंन्दु मेंडिस है जिन्होंने यह शानदार और हैरतमंद कैच पकड़ा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग की पारी का जब 13वां ओवर चल रहा था, उस दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने हर्षल पटेल की गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद, बल्ले पर अच्छी तरह से लगी भी और तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही थी, लेकिन मेंडिस ने अपने जबरदस्त अंदाज में हवा में छलांग लगाई और इसे लपक लिया।

कहां यह बाउंड्री लाइन की ओर जा रही थी और कहां कांमिदु मेंडिस ने उस खिलाड़ी को ही पवेलियन पर भेज दिया। इस कैच को देखकर चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी के साथ-साथ वहां बैठे दर्शक भी पूरी तरह से हैरान रह गए। यह कैच इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि ब्रेविस 42 रन की तूफानी पारी खेल चुके थे और उन्हें आउट करना काफी जरूरी था। यही वजह है कि ब्रेविस का यह विकेट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा।

हर तरफ हो रही जोरदार चर्चा

कामेंदु मेंडिस ने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ यह जो कैच पकड़ा है, उसके लिए उन्हें कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी दिया जा सकता है, क्योंकि इस सीजन (IPL 2025) अभी तक इस तरह का कैच किसी ने भी नहीं पकड़ा। इस मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़े ही शानदार तरीके से बल्लेबाजी की।

हैदराबाद ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए जिससे इस मुकाबले को अपने नाम किया और चेन्नई को उसी के घर में हरा दिया। यह मुकाबला (IPL 2025) शुरू से अंत तक बड़ा ही रोचक और दिलचस्प देखने को मिला।

Read Also: Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का खेलना होगा मुश्किल, भारत आने के लिए किसी हाल में नहीं मिलेगा वीजा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।