हर साल आईपीएल (IPL) की जब नीलामी होती है तो फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए लेकर उन खिलाड़ियों पर बोली लगाती है, जिनसे उन्हें शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होती है, पर जब सीजन की शुरुआत होने के बाद खिलाड़ी का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहता है तो फ्रेंचाइजी को अपने किए पर काफी ज्यादा पछतावा होता है।
आज हम आईपीएल के ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने अपनी टीम को तो जैसे धोखा देने का मन ही बना लिया है। किसी भी मैच में यह खिलाड़ी नहीं चल पा रहा है और हर मैच में फ्लॉप होने के कारण अब फ्रेंचाइजी ने अपना सिर पकड़ लिया है।
IPL: करोड़ों लेकर अपनी टीम को धोखा दे रहा ये खिलाड़ी

हम यहां जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वह कोई और नहीं ग्लेन मैक्सवेल है जो ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन इस सीजन इस खिलाड़ी को बल्ले और गेंद दोनों से ही बुरी तरह फ्लॉप होता देखा जा रहा है। हाल ही में इस खिलाड़ी के ऊपर आईपीएल (IPL) आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मैच फीस का 25% जुर्माना भी लगाया गया था जिन्होंने मैच के दौरान गाली गलौज और तोड़फोड़ करने की कोशिश की थी।
इस सीजन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स की टीम ने काफी मोटी रकम के साथ अपने खेमे में शामिल किया है लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अभी तक टीम के लिए बिल्कुल भी खास नहीं रहा। यही वजह थी कि खराब फार्म के कारण उन्हें पिछले साल आरसीबी ने रिलीज कर दिया था और अब पंजाब किंग्स का भी भरोसा दिखाना इस खिलाड़ी पर बेकार साबित हो रहा है।
अगले साल नहीं मिलने वाली एक भी फूटी कौड़ी
आईपीएल 2025 (IPL) में ग्लेन मैक्सवेल जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, ऐसे में यह पूरी तरह स्पष्ट है कि जब अगले साल की नीलामी होगी तो किसी भी टीम द्वारा इस खिलाड़ी को एक फूटी कौड़ी में भी नहीं खरीदा जाएगा। 6 मैचो में इस खिलाड़ी ने पांच पारियों के दौरान केवल 41 रन बनाने का काम किया है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने चार विकेट लेकर अपनी टीम को संतोष में रखा है। अभी भी टीम को उनसे बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद है जो कब देखने को मिलेगा यह कह पाना मुश्किल है।
Read Also: भारत को मिल चुके हैं हार्दिक और राहुल से भी तगड़े फिनिशर, IPL के हर मैच में किया कमाल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।