हर साल जब आईपीएल (IPL) की शुरुआत होती है तो दुनिया के तमाम देशों से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते नजर आते हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए इन खिलाड़ियों को मोटी रकम की दी जाती है। कई बार यह देखा जाता है कि आईपीएल में खेलने के लिए खिलाड़ी अपने नेशनल टीम को छोड़ देते हैं और भारत आ जाते हैं, लेकिन इस वक्त इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया है जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस खिलाड़ी ने आईपीएल से मिलने वाले करोड़ों रुपए को लात मारते हुए अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी है और उन तमाम खिलाड़ियों को आइना दिखाया है जो अपना देश छोड़कर आईपीएल (IPL) खेलने को तरजीह देते हैं।

अपने देश के लिए IPL को मारा लात

IPL

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं इंग्लैंड के नए व्हाइट बॉल कप्तान हैरी ब्रूक है, जिन्होंने इस भूमिका को निभाने के लिए आईपीएल से दूरी बनाने का फैसला लिया है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस खिलाड़ी ने आईपीएल में लगातार दूसरे सीजन में खेलने से मना कर दिया। टीम की कमान मिलते ही इस खिलाड़ी ने बताया है कि उनकी पहली प्राथमिकता नेशनल ड्यूटी है।

इंग्लैंड की सफेद गेंद की टीम का नेतृत्व करने की उनकी प्रतिबद्धता के रास्ते में पैसा बाधा नहीं बनेगा क्योंकि उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर नेशनल ड्यूटी को पहले रखने का संकल्प लिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इसके लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट से पीछे हटना पड़े तो वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। यह दर्शाता है कि वह हर हाल में अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता देना चाहते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा

आपको बता दे कि इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ खरीदा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया। पिछले सीजन भी उन्होंने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद यह देखा जा रहा है कि बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है और 2 साल का बैन लगा दिया गया है।

यानी कि अगले 2 साल तक हैरी ब्रूक आईपीएल (IPL) नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि उन्होंने आखिरी समय पर इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने साफ तौर पर यह बताया है कि वह इस समय केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। अगले साल जो टी-20 वर्ल्ड कप होना है, उसके लिए वह अपने आप को और टीम को पूरी तरह से तैयार करना चाहते हैं।

Read Also: IPL 2025: नीलामी में किसी ने नहीं दिया भाव.... अब रिप्लेसमेंट बनकर इन 3 खिलाड़ियों ने मचाया भौकाल, एक तो बन गया टीम का कप्तान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।