जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने हैं तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि टीम में युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मौके मिल रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है और आने वाले समय में जिस तरह टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, उसके लिए ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करना चाहती है।
यही वजह है कि इस वक्त एक युवा खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहनने के लिए पूरी तरह से बेताब नजर आ रहा है। बस गौतम गंभीर द्वारा इस खिलाड़ी का एक बार चयन होना बाकी है।
Team India में डेब्यू का इस खिलाड़ी को है इंतजार

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं प्रभ सिमरन सिंह है जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और 182 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी है। अपनी पारी के दौरान प्रभ सिमरन सिंह ने सात चौके और एक छक्के लगाए जो पंजाब किंग्स के एक अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। 2019 में डेब्यू के बाद से ही वह पंजाब किंग्स के एक अहम खिलाड़ी है और हर मैच में यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहा है। अभी तक पांच माचो में उन्होंने 5,69, 17,0 और 42 रन की पारी खेली है।
घरेलू क्रिकेट में मचाया तहलका
घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने वाले प्रभसिमरन सिंह बहुत जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू कर सकते हैं। बस इसके लिए गौतम गंभीर की हामी की जरूरत है. इसी साल लिस्ट ए के मैच में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था, जिसके बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया।
43 लिस्ट ए मैच में प्रभ सिमरन सिंह के नाम 1538 रन, 93 टी-20 में 2506 रन दर्ज है और अभी तक इस खिलाड़ी के नाम 39 आईपीएल मैच में 889 रन दर्ज है जो इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं जहां इस खिलाड़ी के रूप में भारत को एक कोहिनूर का हीरा मिल सकता है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।