जब से टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास लिया है, उन्हें रिप्लेस करने के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने लगे हैं ताकि रोहित शर्मा की पोजीशन वह हासिल कर सकें। ऐसा ही एक खिलाड़ी टीम इंडिया में मौजूद है, जो रोहित को रिप्लेस करने का सपना देख रहा था
लेकिन आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी इतनी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ कि अब अपनी ही टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाना इस खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो चुका है, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस करना तो बहुत दूर की बात है।
Rohit Sharma को रिप्लेस करना चाहता है ये खिलाड़ी

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं यशस्वी जयसवाल है, जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया है जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस करने के बारे में सोच रहे थे लेकिन उनका यह सपना टूट सकता है।
इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी आईपीएल 2025 में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए अभी तक वैसा कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए हैं जिस कारण मैनेजमेंट को यह लग पाए कि इस खिलाड़ी के अंदर रोहित शर्मा को रिप्लेस करने की क्षमता है। अगर इसी तरह इस खिलाड़ी का प्रदर्शन चलता रहा तो रोहित को रिप्लेस कर पाए या नहीं लेकिन टीम में उनके लिए टिक पाना मुश्किल हो सकता है।
आईपीएल 2025 के हर मैच में रहे फ्लॉप
यशस्वी जायसवाल के पास बेहतरीन मौका था कि आईपीएल 2025 में वह बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाएं ताकि आगे आने वाले समय में टीम इंडिया को जो कई टूर्नामेंट खेलने हैं, उसमें उनकी जगह पक्की हो क्योंकि उन्होंने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए कई बार कमाल का खेल दिखाया है, लेकिन आईपीएल 2025 के अभी तक पांच मुकाबले में केवल 107 रन ही बना पाए। यशस्वी जैसे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज के लिए यह आंकड़े बड़े ही हैरान करने वाले हैं
जो किसी-किसी मैच में तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वह अपनी टीम के ऊपर इस वक्त बहुत बड़े बोझ बन चुके हैं जिनके इस फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए आगे राजस्थान रॉयल्स की टीम इन्हे प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर सकती हैं। जितनी तेजी से इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है, इस वक्त वह उतनी ही बुरे दौर से गुजर रहा है।
Read Also: अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा भारत का ये खिलाड़ी, IPL में मिले मौकों को किया बर्बाद
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।