आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेहद ही शानदार खेल दिखाती नजर आ रही है, जहां रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम तेजी से प्लेऑफ की ओर आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि अब टीम के कप्तान ने एक अहम फैसला लेते हुए एक ऐसे युवा खिलाड़ी को बाहर बेंच पर बैठाया है
जो टीम के लिए विकेट टेकिंग खिलाड़ी है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह खिलाड़ी पूरे सीजन आरसीबी के खिलाड़ियों को केवल पानी पिलाते नजर आएगा क्योंकि अब उनके लिए टीम में मौका मिल पाना मुश्किल हो चुका है।
IPL 2025: केवल 2 मैच खेल कर बाहर हुआ ये खिलाड़ी

हम यहां आरसीबी के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रसिख सलाम डार है जिन्हें शुरुआती दो मैच में खेलने का मौका मिला लेकिन अब प्लेइंग 11 से लगातार बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इस खिलाड़ी ने 22 मार्च को केकेआर के खिलाफ 35 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें मौका मिला।
उसके बाद से ही देखा जा रहा है कि टीम (IPL 2025) ने जो पिछले 4 मैच खेले हैं, इस खिलाड़ी को केवल बेंच पर बैठाया जा रहा है और आगामी बचे हुए 10 मैचो में भी इस खिलाड़ी की जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में बनती नजर नहीं आ रही है जिसका सबसे बड़ा कारण यह है की टीम में इस वक्त भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल जैसे खिलाड़ी मौजूद है जो लगातार विकेट ले रहे हैं।
कप्तान मौका देने को तैयार नही
अभी तक एक बार भी आईपीएल (IPL 2025) का खिताब नहीं जीतने वाली आरसीबी इस बार ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहती है जिससे वह खिताब से चूके। यही वजह है कि कप्तान रजत पाटीदार अपनी प्लेइंग 11 में ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर रहे हैं जिनका लय बेहतरीन हो।
इस सीजन (IPL 2025) आरसीबी में रसिख को 6 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ खरीदा लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह सारी रकम इस खिलाड़ी की अपने टीम के अन्य खिलाड़ियों को पानी पिलाने में निकल जाएगी और इन्हें अपने आप को साबित करने का मौका नहीं मिल पाएगा।
Read Also: आईपीएल 2025 बाद इन 4 देशों से लोहा लेगी टीम INDIA, तीनों फ़ॉर्मेट के लिए शेड्यूल आया सामने
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।