Hardik Pandya की कप्तानी को लेकर भड़का ये दिग्गज!

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांडया को लेकर बड़ा बयान दे दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या की अहंकार से प्रेरित नेतृत्व शैली वास्तविक नहीं है।

WhatsApp Image 2024-05-11 at 16.01.29.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांडया को लेकर बड़ा बयान दे दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या की अहंकार से प्रेरित नेतृत्व शैली वास्तविक नहीं है और अनुभवी टीम के साथी उनकी झूठी बहादुरी को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

एबी डिविलियर्स का Hardik Pandya पर फूटा गुस्सा, बोले - 'खुद को एमएस धोनी  समझता है लेकिन तू नहीं है..'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) की कप्तानी शैली की आलोचना की है। उन्होंने इसे 'अहंकार से प्रेरित' और 'वास्तविकता की कमी' करार दिया। लंबे समय तक कप्तान रहे रोहित शर्मा की जगह लेने के बाद, ऑलराउंडर ने अपने आईपीएल 2024 (IPL 2024) अभियान में निराशाजनक प्रदर्शन किया है, जिसमें एमआई 12 मैचों में चार गेम जीतने के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। हार्दिक पंड्या को इस सीज़न में अलग-अलग जगहों पर और ऑनलाइन प्रशंसकों से भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

Ipl : Former Rcb All Rounder Ab De Villiers Slam Hardik Pandya Captaincy  Approach After Mi Poor Performance - Amar Ujala Hindi News Live - Ipl 2024:' हार्दिक की कप्तानी अहंकार से प्रेरित

उन्होंने कहा की “हार्दिक पंड्या की कप्तानी शैली काफी बहादुरी भरी है। यह एक तरह से अहंकार से प्रेरित है। मुझे नहीं लगता कि वो मैदान पर जिस तरह से चलते हैं वह हमेशा वास्तविक होता है, लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि उनकी कप्तानी का तरीका यही है। लगभग एमएस धोनी की तरह, शांत, शांत, सामूहिक, हमेशा आपका सीना चौड़ा रहता है।"

डिविलियर्स ने गुजरात टाइटंस की छोड़ने का फैसला सही नहीं 
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को लगातार आईपीएल फाइनल में पहुंचाने के बावजूद, हार्दिक पंड्या का नजरिया जो था  एमआई में फ्लॉप दिखा। डिविलियर्स ने कहा कि उनकी अनुभव जीटी के लिए काम आई क्योंकि वो एक युवा टीम थी।

डिविलियर्स ने कहा "जब आप बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, जो लोग काफी समय से साथ हैं, तो वे इसमें दिलचस्पी नहीं लेते हैं। यह जीटी में काम करता था, जहां यह एक युवा टीम थी। कभी-कभी, अनुभवहीन खिलाड़ी उस तरह के नेतृत्व का पालन करना पसंद करते हैं हमें बहादुरी की जरूरत नहीं है”

IPL 2022: Great Balance, Role Clarity are Ingredients of Gujarat Titans'  Success

एक युवा के रूप में मुझे केवल अनुसरण करना था'
डिविलियर्स ने सुझाव दिया कि दृष्टिकोण में बदलाव से पंड्या को फायदा हो सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय टीम में ग्रीम स्मिथ के नेतृत्व में खेलने का अपना व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किया और बताया कि कैसे एक खिलाड़ी के रूप में इससे उन्हें मदद मिली।

 

READ MORE HERE: 

#hardik pandya #mumbai indians #ab de villiers #Gujarat Titans #IPL 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe