Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान कई दिलचस्प वाकये देखने को मिले। इस दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान यशस्वी जयसवाल द्वारा बेन डकेट का कैच उन्हीं में से एक था। अपने डेब्यू मैच में युवा खिलाड़ी ने हवा में डाइव लगाकर एक बेहद दर्शनीय कैच लपका। इस कैच की जमकर सराहनी की गई। वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने इसपर अपनी राय भी रखी। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उसके बारे बताने वाले हैं।
Yashasvi Jaiswal के कैच पर अन्य खिलाड़ियों का ऐसा रहा रिएक्शन
यशस्वी जयसवाल के कैच ने पहले एकदिवसीय मैच में भारत की वापसी करवाई। बेन डकेट विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्हें रोक पाने में सभी गेंदबाज असमर्थ नजर आ रहे थे। हालांकि हर्षित राणा की एक गेंद पर डकेट ने मिड विकेट की तरफ एक शॉट खेला। यशस्वी ने अपनी उल्टी दिशा में दौड़ लगाई और फिर हवा में कई फीट छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया।
इस कैच पर अर्शदीप सिंह ने मजाकिया लहजे में कहा, "मेरे को लगता है कि अगर वह पहले भागता या तेज भागता तो आराम से मेरी तरह एक हाथ से भी कैच को पकड़ सकता था। लेकिन उसको श्रेय जाता है उसने बहुच अच्छा कैच पकड़ा और बहुत अच्छा प्रयास किया।"
वहीं अक्षर पटेल का कहना था, "आपने इस सवाल के लिए सही आदमी को पकड़ा है क्योंकि मैं ही वो आदमी था जिसके सामने डेब्यूटंट (यशस्वी) भागते हुए आ रहा था। उसने एक बार नीचे देखकर दौड़ लगाई तो मुझे लगा कि उसका फोकस चला गया है, लेकिन उसने जो स्ट्रेच करके कैच पकड़ा वो बहुत बढ़िया था।"
वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भी इस कैच के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की।
यहां देखें वीडियो:
Glue Hands 💪
— BCCI (@BCCI) February 7, 2025
Gold Reactions 😎#TeamIndia members share their take and react to Yashasvi Jaiswal's athletic catch on Debut 🔥
WATCH 🎥🔽 #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/05aafDrod0
Read More Here:
IND vs ENG 1st ODI Match: भारत की जीत के कौनसे 5 खिलाड़ी थे हीरो, देखें लिस्ट!