'ये जीत मेरे पहले टेस्ट रन जैसी थी', KKR को हराने के बाद बोले Sourav Ganguly

IPL 2023 के एक महत्वपूर्ण मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 4 विकेट से मात दे दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए DC Vs KKR मैच में जीत के लिए दिल्ली को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा।

New Update
Image Credit IPL /BCCI

Image Credit IPL /BCCI

IPL 2023 के एक महत्वपूर्ण मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 4 विकेट से मात दे दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए DC Vs KKR मैच में जीत के लिए दिल्ली को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। तब जाकर उसे इस सीजन की अपनी पहली जीत नसीब हुई। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए DC की टीम के पसीने छूट गए। 

ये भी पढ़ें: Mickey Arthur: पाकिस्तानी टीम से जुड़े पूर्व हेड कोच, सौंपी गई ये नई जिम्मेदारी

इस जीत के बाद DC के क्रिकेट डायरेक्टर (Cricket Director) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने बताया कि वह बहुत टेंशन में थे, वह इस मैच के दौरान अपने पहले टेस्ट जितने नर्वस भी थे। इस जीत से उन्हें बहुत राहत मिली है। लगातार 5 हार के बाद आखिरकार टीम को जीत मिल ही गई। हमें अपने खेल में खासकर बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा।  

ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: 556 दिन बाद कप्तानी करने उतरे Virat Kohli, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

सौरव गांगुली की जीत पर प्रतिक्रिया 

DC vs KKR 2

मैच समाप्ति के बाद DC की जीत पर अपना रिएक्शन देते हुए गांगुली ने कहा "लगातार हार का सिलसिला टूटने से मैं खुश हूं। आखिर आईपीएल 2023 में हमारा खाता खुल ही गया। मैं वहां डगआउट में बैठा था और सोच रहा था कि यह जीत मेरे पहले टेस्ट रन बनाने जैसी थी। आज भी मैं पहले मैच जितना ही नर्वस था। मुझे ये जीत 25 साल पहले भारत के लिए मेरे पहले टेस्ट रन की तरह लगी। इस जीत के बाद मुझे अपने पहले टेस्ट रन याद आ गए।" 

ये भी पढ़ें: कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर छाए Virat Kohli, फैंस बोले- पुरानी यादें ताजा हो गई

इसके अलावा अपनी टीम की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा "हमने IPL 2023 में पहले भी गेंदबाजी तो अच्छी की है। लेकिन परेशानी हमारी बल्लेबाजी को लेकर है। मुझे पता है हम इस समय अच्छा नहीं खेल रहे हैं। हमें टूर्नामेंट में आगे जाना है, तो बेहतर बल्लेबाजी करने का रास्ता ढूंढ़ना होगा। वर्ना हमारी राह आसान नहीं होगी।" 

अंत में दिग्गज क्रिकेटर रहे दादा के नाम से फेमस गांगुली ने कहा "हम खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें फॉर्म में वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे और मिचेल मार्श ये सभी आईपीएल में महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और IPL में अपनी-अपनी टीमों के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। हमारे पास अभी  एक दिन का वक्त है और फिर हमें हैदराबाद के लिए रवाना होना है। उम्मीद है वहां हमें एक बल्लेबाजी विकेट मिलेगी।"

Latest Stories