IPL 2025: भारत में जल्द इंडियन प्रीमियर लीग के नए संस्करण का आयोजन होने वाला है। बता दें कि अब से कुछ ही हफ्तों बाद 18वें सीजन का आगाज होगा। तमाम क्रिकेट फैंस को रोमांच से भरपूर एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आगामी आईपीएल 2025 को लेकर कुछ बड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। इसके तहत धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर इस बार एक दो नहीं बल्कि तीन मैच खेले जाएंगे। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।
IPL 2025: धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर होंगे तीन मुकाबले
हिमाचल प्रदेश में स्थिति धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड में से एक माना जाता है। स्टेडियम के बाहर चारों तरफ मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है जो मैच देखने के अनुभव को और भी खास बना देता है। इस बार आईपीएल 2025 में अब दर्शक एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन मुकाबले लाइव देख सकेंगे।
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग 18 के अधिकारिक शेड्यूल का जल्द ऐलान होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन मैच धर्मशाला में आयोजित किए जाएंगे। खबरों की मानें तो पंजाब किंग्स अपने तीन मुकाबले यहां खेल सकती है। दरअसल पिछली बार इस टीम के दो मुकाबले यहां आयोजित किए गए थे। पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वो दो मैच रहे।
अगले महीने की 22 तारीख से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ईडेन गार्डन्स इस मैच की मेजबानी करने वाला है।
Read More Here:
Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही
IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।