'मैं उनकी वजह से...' Tilak Varma ने बताया किस खिलाड़ी की वजह से वे लगा सके शतक, इस दिग्गज का लिया नाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच के दैरान Tilak Varma ने 107 रनों की पारी खेली और अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने अपने इस शतक का श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Tilak Varma

Tilak Varma

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Tilak Varma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में भी 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जीत के हीरो युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 219 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। 

तिलक ने अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया और इसके लिए बाद में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के तिलक ने शतकीय पारी खेलने के बाद इसका सारा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया है। यही नहीं उन्होंने सूर्या को धन्यवाद भी दिया है कि उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

Tilak Varma ने सूर्यकुमार यादव को दिया शतक का श्रेय 

तिलक ने इस मुकाबले में भारत के लिए 56 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 107 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले। इस बेहतरीन पारी के लिए युवा खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसके बाद उन्होंने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

तिलक ने कहा कि "मैं अपनी इस पारी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। मेरा ये सपना था कि मैं देश के खेलूं और ऐसे समय में शतक लगाना चाहता था, जब इसकी टीम को सबसे अधिक जरूरत हो। इस सेंचुरी का पूरा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाता है। उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया और खुद एक स्थान नीचे आए मैं फिर से उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं।

मैं बस अपने गेम प्लान के तहत खेल रहा था। बीच में पिच पर दो तरह के पेस देखने को मिले। ऐसे में अभिषेक के ऑउट होने के बाद नए बल्लेबाज के लिए यहां आसान नहीं होने वाला था। मैं बस लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता था और एक साझेदारी करने की कोशिश कर रहा था।"

भारत ने मुकाबले में 11 रनों से दर्ज की जीत 

बता दें कि इस मैच में भारत ने तिलक ने शतक और अभिषेक के अर्धशतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने भी 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिया थे लेकिन अंत में टीम इंडिया ने इस मैच को 11 रनों से अपने नाम कर लिया।

 

READ MORE HERE :

Gautam Gambhir के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान का Ricky Ponting ने दिया विवादित जवाब, जानिए क्या कहा?

रांची में वोट डालने पत्नी के साथ पहुंचे MS Dhoni, बूथ पर उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो

आईपीएल 2025 के लिए Delhi Capitals ने वर्ल्ड कप विजेता Munaf Patel को बनाया नया बॉलिंग कोच

'उसी जोश और ऊर्जा' के साथ फिर से लौटे Mohammed Shami, ट्वीट कर दी ये जानकारी

#Ind Vs Sa #India vs South Africa #Tilak Varma #IND vs SA 3rd T20 Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe