आईसीसी ने 20 नवंबर को रैंकिंग जारी की हैं। इस आईसीसी रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे तिलक वर्मा ने लंबी छलांग लगाईं है हैं। उन्होंने अचानक से एक ही झटके में काफी बड़ी छलांग लगाते हुए बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
आईसीसी टी20 रैंकिंग: ट्रेविस हेड अब भी नंबर वन बल्लेबाज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की नंबर वन पोजिशन बरकरार है। वे 855 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट 828 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
तिलक वर्मा ने लगाई लंबी छलांग, सूर्या खिसके
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग में बड़ा बदलाव किया है। तिलक ने सीधे 69 स्थानों की छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उनकी रेटिंग अब 806 हो गई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतकों का उन्हें बड़ा फायदा मिला। वहीं, सूर्यकुमार यादव को नुकसान हुआ है और वे 788 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को झटका
तिलक वर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन का असर पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर भी पड़ा है। बाबर आजम को एक स्थान का नुकसान हुआ है, और वे 742 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिजवान भी 719 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर खिसक गए हैं।
रहमानुल्ला गुरबाज की टॉप 10 में एंट्री
इंग्लैंड के जॉस बटलर को भी नुकसान हुआ, और वे 717 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल 706 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर फिसल गए हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका 672 अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज ने टॉप 10 में जगह बनाते हुए 636 अंकों के साथ दसवां स्थान हासिल कर लिया है।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच