Tilak Varma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेली। तिलक ने इससे पहले तीसरे मैच में भी शतक लगाया था और वे ऐसा करने वाले संजू सैमसन के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक इससे पहले टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन अपनी वापसी पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अब शतक लगाने के बाद इस खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।
तिलक ने अपने जश्न मनाने के अंदाज के बारे में भी खुलासा किया है और बताया है कि उन्हें भगवान पर बहुत अधिक भरोसा है। बता दें कि वर्मा इस सीरीज के पहले दोनों मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे लेकिन उन्हें शुरुआत मिली थी। ऐसे में आखिरी दोनों टी20 मैच में इस खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील किया और लगातार दो शतक जड़ दिए। शतक लगाने के बाद उन्होंने बातचीत के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है।
Tilak Varma ने शतक लगाने के बाद दिया बड़ा बयान
तिलक ने जब पिछले मैच के दौरान शतक लगाया था, तो इसका श्रेय उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया था और अब एक बार फिर से उन्होंने यादव को इसके लिए धन्यवाद दिया है। हालांकि, उन्होंने अपने जश्न मनाने के तरीके को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। तिलक ने बातचीत के दौरान कहा कि "जब मैंने इस मैदान पर पिछली बार खेला था, तो पहली ही गेंद पर ऑउट हो गया था। इस मैच में मैं ऐसे समय में शतक लगा सका, जब टीम को सीरीज जीतने के लिए मैच में जीत दर्ज करना जरूरी थी।
मैं बस अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहता था और अपने बेसिक्स पर ही रहकर बल्लेबाजी करना चाहता था और ऐसा ही करके मुझे पिछले मैच के दौरान भी सफलता मिली थी। बस मैं उसी तरह इस मैच में भी बल्लेबाजी करना चाहता था। साउथ अफ्रीका जैसी मुश्किल जगह पर लगातार 2 शतक लगाना इसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं पिछले कुछ मैचों से चोटिल चल रहा था। मैं भगवान और अपनी प्रक्रिया में विश्वास रखता हूं और इसीलिए मैंने भगवान के सामने इस तरह का जश्न मनाया।"
तिलक ने खेली 120 रनों की पारी
अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान तिलक का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 रनों की पारी खेली। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 चौके और 10 छक्के जड़े और इसी के साथ उन्होंने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक लगाया।
READ MORE HERE:
Rohit Sharma दूसरी बार बने पिता, पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्म
IND vs SA 4th T20 Match: Sanju Samson के छक्के से घायल हुई महिला फैन, देखें तस्वीरें