Tilak Varma Statement After Hundred vs South Africa: बुधवार (13 नवंबर 2024) को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में अपना पहला टी20 शतक लगाने के बाद तिलक वर्मा खुशी से झूम उठे। तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने सुपरस्पोर्ट पार्क में 51 गेंदों में शतक लगाया और भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। 22 वर्षीय तिलक वर्मा यशस्वी जायसवाल के बाद टी20 शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। मुंबई इंडियंस के इस स्टार ने टी20 फॉर्मेट में अपने 19वें मैच में अपना पहला तीन अंकों का स्कोर बनाया। शतक बाद तिलक ने अपने बयान से भी सबको हैरान कर दिया।
Thunderstruck ❌
— JioCinema (@JioCinema) November 13, 2024
Tilak-struck 💯
A superb maiden century for the stylish #TeamIndia southpaw! 🙌
Catch LIVE action from the 3rd #SAvIND T20I on #JioCinema, #Sports18, and #ColorsCineplex! 👈#JioCinemaSports #TilakVarma pic.twitter.com/L7MEfEPyY8
Tilak Varma Statement After Hundred vs South Africa
आपको बताते चलें कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 107 रन बनाए और 08 चौके और 07 छक्के लगाए। तिलक वर्मा ने लगातार बल्लेबाजी की और दिखाया कि उनके युवा कंधों पर परिपक्वता है और उन्होंने भारत को दक्षिण अफ्रीका में टी20 मैच में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। दरअसल तिलक वर्मा ने अपने करियर के मील के पत्थर के पल पर विचार करते हुए कहा कि वह काफी समय से शतक का इंतजार कर रहे थे।
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इस पारी के बाद कहा, “चोट से वापसी करते हुए यह अविश्वसनीय अहसास। विकेट दो-गति वाला था और शुरुआत में चुनौतीपूर्ण था। कुछ समय बाद यह ठीक हो गया। मैं शॉट खेलते समय अपना आकार बनाए रख रहा था। हम दोनों (वह और अभिषेक शर्मा) दबाव में थे। आज की पारी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारे स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। 200-210 का स्कोर ही हमारा लक्ष्य था और हमने इसे हासिल कर लिया। उम्मीद है कि हम इसका बचाव कर पाएंगे।”
💯 𝗳𝗼𝗿 𝗧𝗶𝗹𝗮𝗸 𝗩𝗮𝗿𝗺𝗮! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
His 1⃣st in international cricket 👌 👌
This has been a 🔝 knock! 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/JBwOUCgZx8#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/lZPf4oBwc7
READ MORE HERE :
Gautam Gambhir के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान का Ricky Ponting ने दिया विवादित जवाब, जानिए क्या कहा?
रांची में वोट डालने पत्नी के साथ पहुंचे MS Dhoni, बूथ पर उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो
आईपीएल 2025 के लिए Delhi Capitals ने वर्ल्ड कप विजेता Munaf Patel को बनाया नया बॉलिंग कोच
'उसी जोश और ऊर्जा' के साथ फिर से लौटे Mohammed Shami, ट्वीट कर दी ये जानकारी