भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। साउदी ने यह कदम अपने व्यक्तिगत खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उठाया है।
साउदी ने अपने बयान में कहा, "मैंने टीम के हित को ध्यान में रखते हुए कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है। न्यूजीलैंड की कप्तानी करना मेरे करियर का एक खास हिस्सा रहा है, लेकिन मैं हमेशा टीम को प्राथमिकता देता हूं। मुझे विश्वास है कि यह फैसला टीम के लिए सही साबित होगा और अब मैं अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर टीम की बेहतर सेवा कर पाऊंगा।"
Tim Southee ने केन विलियमसन के बाद संभाली थी जिम्मेदारी
साउदी ने केन विलियमसन के बाद कप्तानी का जिम्मा संभाला था। 35 वर्षीय साउदी ने 14 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की अगुवाई की, जिनमें से छह में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे।
हाल ही में न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। गॉल में हुए पहले मैच में श्रीलंका ने 63 रनों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे टेस्ट में कीवी टीम को पारी और 154 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में साउदी का प्रदर्शन फीका रहा और वह केवल दो विकेट ही ले सके।
Tom Latham को बनाया गया कप्तान
साउदी के इस्तीफे के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टॉम लैथम को नया कप्तान नियुक्त किया है। लैथम पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और नौ मैचों में ब्लैक कैप्स की अगुवाई कर चुके हैं। अब वह भारत दौरे पर टीम का नेतृत्व करेंगे।
READ MORE HERE :
Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन