Tom Latham: न्यूजीलैंड पाकिस्तान के सामने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इसका श्रेय टीम के बल्लेबाजों को जाता है। ओपनर विल यंग के बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विकेटकीपर बैटर टॉम लाथम ने लाजवाब बैटिंग करते हुए शतक जड़ा। उनकी पारी ने इस मैच को बेहद दिलचस्प बना दिया है जो एक समय एकतरफा लग रहा था। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तास से उनकी इनिंग के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
Tom Latham ने जड़ा तूफानी सैंकड़ा
पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम खराब फॉर्म से जूझते आ रहे थे। ट्राई सीरीज में ये खिलाड़ी लगातार दो बार शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनपर काफी सवाल उठ रहे थे। हालांकि इस अनुभवी खिलाड़ी ने बड़े मंच पर खुद को साबित किया और न्यूजीलैंड को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल बेहतर पोजिशन में पहुंचाया।
32 वर्षीय खिलाड़ी ने कराची में खेले गए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के विरुद्ध महज 95 बॉल पर अपना सैंकड़ा पूरा किया। बता दें कि वह आखिरी तक नाबाद रहे। बाएं हाथ के बैटर ने 104 गेंदों पर 118 रन ठोके। उनकी पारी में 10 चौके व 3 छक्के शामिल थे साथ ही लाथम ने अपनी इनिंग के दौरान 113.46 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की।
उनकी और विल यंग के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी ने कीवी टीम के बड़े स्कोर का भी आधार रखा। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
A quality knock! 💯#TomLatham brings up a stunning century, putting New Zealand firmly in command against the defending champions! 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2025
FACT: Fifth time two batters have scored centuries in an innings in Champions Trophy!
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar:… pic.twitter.com/vAKzM0pW1Y
Read More Here:
IPL 2025: बीसीसीआई ने किया आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का एलान, देखें पूरा शेड्यूल!
MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें कब और कहां खेलने उतरेगी दोनों टीमें
IPL 2025 में कब किसका सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें पूरा शेड्यूल!