न्यूजीलैंड ने भारत को वानखेड़े के मैदान में 35 रनों से मात देकर टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से जीत अर्जित की है। न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे मुकाबलें में हराकर इतिहास रचा था क्योंकि न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बनी है जिसने भारत को भारत में 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश किया हो।
तीसरे टेस्ट मुकाबलें में भारतीय टीम के पास मैच जीतने का काफी अच्छा मौक़ा था लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए ये मुकाबला अपने नाम कर लिया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था लेकिन दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी।
Tom Latham को ऋषभ पंत से लगा था डर
143 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और भारत ने मात्र 29 रनों पर 5 विकेट गवा दिए थे। हालाँकि ऋषभ पंत ने इस पारी में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी थी और वें इस मुकाबलें को भारत को जिताते हुए नज़र आ रहे थे।
उनके प्रदर्शन को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने अपने बयान में कहा कि “जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि खेल खत्म हो गया है या हम आगे हैं। भारत की पूरी टीम में मैच विजेता खिलाड़ी हैं, वे जिस तरह से लंबे समय से खेल रहे हैं, उसमें वे सफल रहे हैं।
Rishabh Pant ने खेली थी शानदार पारी
तीसरे टेस्ट मुकाबलें में भारतीय बल्लेबाजों ने सभी को निराश किया था लेकिन ऋषभ पंत ने भारतीय फैन्स को उम्मीद थी जहाँ ऐसा लग रहा था की वें एक अलग ही पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे है। इस दूसरी पारी में भी 64 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने पहली पारी में भी 60 रनों की पारी खेली थी।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा
IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट