IPL की शुरुवात 2008 से हुई थी और तब से ये सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग बन चुकी हैI ये आईपीएल का 17वा सीजन है और कई सारी टीम आई और गयीI जहाँ आईपीएल के पहले सीजन में 8 टीम होती थी, वही अब इस लीग में 10 टीम हिस्सा लेती है, जिससे इस लीग का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है|

इस आर्टिकल में हम देखेंगे ऐसी टीम जो आईपीएल में पहले तो थी पर अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैl आखिर क्या वोह वजह बनी की BCCI ने इन टीमों को आई पी एल में खलेने से मना कर दिया|

3. डेक्कन चार्जेर्स (Deccan Chargers)

HyderabadDeccanChargers (1).png

इस फ्रेंचाइजी को डेक्कन क्रॉनिकल ग्रुप ने ऑक्शन में 750 करोड़ रुपए में खरीदा था I वाई दूसरे सीजन का आईपीएल का ख़िताब भी इस फ्रेंचाइजी के पास है I 2012 में इस फ्रेंचाइजी को BCCI ने बैन कर दिया था, क्युकी इस फ्रेंचाइजी ने कॉन्ट्रैक्ट के कुछ रूल्स का उलंगन किया था I BCCI के आरोपों को फ्रेंचाइजी ने कभी नहीं माना I

2. कोच्चि टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Kerala)

Kochi_Tuskers_Kerala_Logo.svg.png

इस टीम को कई सारी कम्पनीज ने मिलके 1535 करोड़ रुपए में खरीदा था, पर ये टीम बस 2011 का सीजन ही खेली I 2012 में BCCI ने इस टीम को टर्मिनेट कर दिया था I कोच्चि टस्कर्स केरल को BCCI को 10% बैंक गॅरंटी देनी थी पर वो ये करने में असफल रहे और इसी कारन चलते BCCI को इस टीम को टर्मिनेट करना पढ़ा I

1. पुणे वारियर्स इंडिया (Pune Warriors India)

Pune_Warriors_India_IPL_Logo.png

ये टीम आईपीएल की सबसे महँगी फ्रेंचाइजी में से एक थी I इस टीम को सहारा एडवेंचर्स स्पोर्ट्स लिमिटेड ने 1700 करोड़ में खरीदा था I 2012 के ऑक्शन से पहले ही सहारा ग्रुप ने इस टीम को विड्रॉल कर लिया था I 2013 में BCCI और सहारा ग्रुप में मतभेद के कारन इस टीम ने अपने आप को विड्रॉल कर लिया था I

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।