SRH vs LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। यह IPL 2025 में हैदराबाद की पहली हार है जबकि लखनऊ ने इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की है। गेंदबाजी में लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) छाए रहे, वहीं बल्लेबाजी में निकोलस पूरन ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी (IPL 2025 Fastest Fifty) लगाकर महफिल लूटी।
सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले कुछ सीजनों से आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम की संज्ञा दी जा रही है। मगर वह अपने ही घर पर लखनऊ के सामने चारों खाने चित्त (SRH vs LSG) हो गई है। इस आर्टिकल में आइए सनराइजर्स हैदराबाद की हार के तीन बड़े कारणों के बारे में जानते हैं।
SRH vs LSG: टॉप ऑर्डर हुआ फेल
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट की हार ने कहीं ना कहीं साबित कर दिया है कि SRH की टीम अपने टॉप ऑर्डर पर बहुत ज्यादा निर्भर कर रही है। पिछले मैच में ईशान किशन ने 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी, वहीं अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को भी शुरुआत मिली थी। मगर लखनऊ के खिलाफ किशन और अभिषेक सस्ते में आउट हो गए, वहीं ट्रेविस हेड ने 47 रन जरूर बनाए, लेकिन अपनी टीम को मजबूत स्थिति में नहीं ले जा पाए।
SRH vs LSG: लखनऊ के बॉलर्स को बार-बार दिया वापसी का मौका
किसी टी20 मैच में 190 का स्कोर कम नहीं होता और SRH के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत भी मिल गई थी। उदाहरण के तौर पर ट्रेविस हेड कई सारे जीवनदान मिलने के बाद भी सिर्फ 47 रन ही बना पाए। वहीं नितीश रेड्डी ने 28 गेंद में 32 रन बनाए, लेकिन जब गीयर बदलने की बारी आई तो उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।
हेनरिक क्लासेन तो बुरी किस्मत का शिकार बनकर रनआउट हुए, लेकिन अनिकेत वर्मा तूफानी अंदाज में खेलने के चक्कर में आउट हो गए। हालांकि उन्होंने 13 गेंद में 36 रन बनाए। इनमें से एक भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिका होता तो SRH 225-230 के स्कोर तक जा सकती थी। मगर लखनऊ के गेंदबाजों को जैसे-जैसे मौका मिला, वैसे-वैसे उन्होंने विकेट चटकाने जारी रखे।
SRH vs LSG: पूरन-मार्श की शतकीय पार्टनरशिप हैदराबाद पर भारी पड़ी
लखनऊ के सामने 191 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में LSG ने एडन मार्करम का विकेट जल्दी गंवा दिया था। मगर उसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने जो तबाही मचाई, उससे हैदराबाद के गेंदबाज बच नहीं पाए। निकोलस और मार्श के बीच 116 रनों की पार्टनरशिप हुई। यह साझेदारी SRH टीम को इसलिए भी ज्यादा चुभी होगी क्योंकि पूरन और मार्श ने यह 116 रन मात्र 43 गेंदों में बना डाले थे।
Read More Here:
6,6,6,6,6,6 निकोलस पूरन ने अकेले बजा दी SRH की बैंड, ऐतिहासिक अर्धशतक से IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
IPL 2025: चोट ने बढ़ाई CSK की टेंशन, RCB के खिलाफ मैच से बाहर हुआ धोनी के तुरुप का इक्का!