आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। आईपीएल के शुभारंभ से पहले सभी आईपीएल से जुड़ी यादें ताजा कर रहे हैं। आईपीएल में हर साल पुराने रिकॉर्ड टूटते रहते हैं, और नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें तोड़ना आसान नही होता। ये खास रिकॉर्ड सभी की यादों में बसे रहते हैं।
ऐसा ही एक रिकॉर्ड आईपीएल में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों का भी है। ये हैं आईपीएल के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण देने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट।
1- अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के नाम आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। जोसेफ ने मुंबई के डेब्यू करते हुए अपने पहले मैच में ही ये कारनामा किया था। 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए अल्जारी जोसेफ ने 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनका ये रिकॉर्ड आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे अच्छा स्पेल है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज सोहेल तनवीर के नाम था। जोसेफ के इस प्रदर्शन की खास बात ये थी, कि उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उस मैच में 137 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी मात्र 96 रनों पर सिमट गई, और 40 रनों से ये मैच हार गई। उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।
2- सोहेल तनवीर
अल्जारी जोसेफ के बाद नंबर आता है राजस्थान रॉयल्स कीओर से खेल चुके पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर का। सोहेल तनवीर ने 2008 के पहले ही सीजन में ये रिकॉर्ड अपने नं किया था, उनका ये रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रहा, जिसे 11 साल बाद अल्जारी जोसेफ ने तोड़ा। सोहेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 देकर 6 विकेट लेते हुए ये कीर्तिमान बनाया था।
बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज तनवीर के शानदार स्पेल के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने धोनी की सीएसके को मात्र 109 रनों पर ऑल आउट कर दिया, फिर आसान लक्ष्य को 14.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया, और ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया।
3- एडम जंपा
इस लिस्ट में इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा का नाम आता है। जिन्होने 2016 में अपने दूसरे ही मैच में ये करिश्मा करके दिखाया था। उन्होने CSK की ओर से खेलते हुए SRH के खिलाफ ये बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होने अपने उस स्पेल में 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। ये उस समय का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
हालांकि उनका ये शानदार प्रदर्शन भी टीम के काम न आ सका। उनके बेहतरीन स्पेल की वजह से सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट पर 137 पर रोक दिया। लेकिन वो लक्ष्य का पीछा नही कर सकी, और 8 विकेट पर मात्र 133 ही बना सकी। इस तरह जंपा का शानदार स्पेल बेकार चला गया।
4- अनिल कुंबले
भारत के महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने आरसीबी के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, और इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उस पारी में कुंबले ने बेहतरीन स्पेल डालते हुए 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
उनके इस प्रदर्शन की बदौलत 134 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही आरआर की टीम केवल 58 रनों पर ही सिमट गई, और बड़े अंतर से मैच हार गई। कुंबले द्वारा किया गया ये प्रदर्शन आईपीएल का सबसे अच्छी इकनोंमी वाला स्पेल है।
5- जसप्रीत बुमराह
भारत के एक और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी टॉप 5 में जगह बनाई है। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होने पिछले सीजन में केकेआर के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी। उन्होने 2022 के आईपीएल में 10 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
उन्होने ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिंहोने 12 रन देकर 5 विकेट लिए थे। लेकिन जसप्रीत का प्रदर्शन उनकी टीम के काम नहीं आया। इस मैच में KKR ने MI को हरा दिया था।