इंडियन प्रीमियर लीग, जो दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, इस लीग में लगभाग हर बार कोई ना कोई बड़ी लड़ाई देखने को मिल ही जाती है, कभी कोहली और गंभीर के बीच में मतभेद, तो कभी गुस्से में धोनी का मैदान पे आजाना | इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं आईपीएल के इतिहास की 5 सबसे बड़ी लड़ाई (IPL fights) |
1) POLLARD VS UMPIRE : साल 2019 में जब मुंबई और आरसीबी के बीच मैच खेला जा रहा था, तब पोलार्ड बार-बार क्रिस गेल को जाके कुछ ना कुछ बोल रहे थे, और ऐसा करने से अंपायर ने पोलार्ड को मना करदिया था, इसके बाद पोलार्ड अंपायर से ही लड़ गए थे, इसलिए अंपायर को अपना विरोध दिखाने के लिए पोलार्ड ने अपने मुंह पर टेप लगा ली थी |
2) DHONI VS UMPIRE : MS Dhoni वैसे तो कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन जब आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था, उस मैच में नो बॉल को लेकर एक विवाद हो गया था, और वो फैसला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जा रहा था, जिसे देख धोनी बहुत ज्यादा गुस्से में आ गये थे, और चलते मैच में फील्ड पे आकर, धोनी ने अंपायर से बहस की थी |
3) SREESANTH VS HARBHAJAN : ये विवाद आईपीएल में आजतक का सबसे बड़ा विवाद रह चुका है, आईपीएल 2008 में जब मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था, तब मैच के बाद श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच बहस हो गयी थी, इसके साथ-साथ ये भी सामने आया था कि हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था |
4) POLLARD VS STARC: पोलार्ड और स्टार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ये 2 बहुत बढ़े नाम हैं | जब आईपीएल 2014 में मुंबई इंडियंस और आरसीबी का मैच खेला जा रहा था, तो उस मैच के दौरान मिचेल स्टार्क बार-बार पोलार्ड के पास जाकर उन्हें कुछ शब्द कह रहे थे, जिस वजह से पोलार्ड को बहुत गुस्सा आ रहा था | बात यहां तक पहुंच गयी थी, कि पोलार्ड ने स्टार्क की तरफ गुस्से में बल्ला भी फेंक दिया था |
5) KOHLI VS GAMBHIR: कोहली और गंभीर के बीच आईपीएल में आज तक की सबसे बड़ी राइवलरी रही है | आईपीएल 2013 में केकेआर और आरसीबी के मैच में, कोहली और गंभीर के बीच बहुत ज़्यादा बेहस हो गयी थी, इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी Virat Kohli और Gautam Gambhir के बीच कहासुनी हुई थी |
Read more here :
शिवम दुबे को क्यों...?", रोहित की धोनी से शिकायत
IPL के इतिहास के 10 ऐसे कैच जिन्होंने पलट दिया मैच
LSG vs CSK: चेन्नई की मुश्किल चुनौती कैसे पार करेगी लखनऊ? प्लेइंग 11
MI vs PBKS: अर्शदीप, जितेश ने डुबाया, कैसे जीती बाजी हार गई पंजाब?