Top 5 Indian Batsman With Most T20 Runs Against England Virat Kohli Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज अब बस शुरू ही होने वाली है। 22 जनवरी को सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टी20 मैच साल 2011 में खेला गया था, उसके बाद दोनों देश 24 बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने-सामने आए हैं। इनमें से 13 बार टीम इंडिया और 11 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है। दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज में कई सारे बल्लेबाज चमकते रहे हैं। तो आइए इंग्लैंड के खिलाफ सभी टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

Top 5 Indian Batsman With Most T20 Runs Against England Virat Kohli Rohit Sharma

-इंग्लैंड के खिलाफ अब तक टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैचों में 648 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 38.11 का है और वो 5 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं।

-टी20 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरा नाम रोहित शर्मा का है। उन्होंने अब तक 16 मैचों में 1 शतक और तीन फिफ्टी समेत 467 रन बनाए हैं। इंग्लिश टीम के खिलाफ उनका औसत 35.92 का है।

-सूर्यकुमार यादव का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खूब बरसता है। वो अब तक 8 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 45.85 के बढ़िया औसत से 321 रन बना चुके हैं। सूर्या ने इंग्लिश टीम के खिलाफ एक शतक और एक फिफ्टी भी लगाई है।

-हार्दिक पांड्या ने अब तक इंग्लिश टीम के खिलाफ 15 टी20 मैचों में 302 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.20 का है और वो अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 2 फिफ्टी लगा चुके हैं। हार्दिक का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 स्ट्राइक रेट 152 से अधिक है।

-एमएस धोनी ने अपने टी20 करियर में इंग्लैंड के खिलाफ 14 मैच खेले जिनमें उन्होंने 49.33 के शानदार औसत से 296 रन बनाए थे। वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में सिर्फ एक फिफ्टी लगा सके।

इंग्लैंड के खिलाफ टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली - 648 रन

रोहित शर्मा - 467 रन

सूर्यकुमार यादव - 321 रन

हार्दिक पांड्या - 302 रन

एमएस धोनी - 296 रन

Read More Here:

IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त

Exclusive: Monty Panesar ने जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखने पर भारतीय टीम का किया समर्थन, जानिए क्या कहा!

BCCI ने पाकिस्तान का नाम जर्सी पर छपवाने से किया इंकार तो भड़के PCB अधिकारी, आईसीसी के सामने गुहार लगाने को हुए मजबूर

Urvashi Rautela ने ऋषभ पंत को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान, सभी हुए हैरान