Top 5 Indian Bowlers to Watch Out First T20 Match India vs England IND vs ENG 1st T20: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, जिसके लिए इंग्लैंड पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुका है। मगर भारतीय टीम का गेंदबाजी लाइन-अप भी अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ाने में सक्षम है। यहां आइए जानते हैं उन पांच भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिनके सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज फुस्स पटाखा साबित हो सकते हैं।
Top 5 Indian Bowlers to Watch Out First T20 Match India vs England IND vs ENG 1st T20
मोहम्मद शमी - मोहम्मद शमी एक साल से भी ज्यादा समय के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रहे होंगे। वो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पर लगातार भारी पड़े हैं। शमी और बटलर अब तक 11 टी20 मुकाबलों में आमने-सामने आए हैं, जिनमें से 3 बार बटलर को भारतीय गेंदबाज के सामने मात खानी पड़ी है। शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी दिखाया है कि उनकी गेंदों में धार जरा भी कम नहीं हुई है।
रवि बिश्नोई - रवि बिश्नोई लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं और साथ-साथ उनकी बॉलिंग में गति भी होती है। इंग्लैंड के फ्यूचर सुपरस्टार कहे जाने वाले हैरी ब्रूक अक्सर लेग स्पिन गेंदबाजी के सामने घुटने टेक देते हैं। वो अब तक कुल 6 बार टी20 मैचों में लेग स्पिनरों के खिलाफ अपना विकेट गंवा चुके हैं। इसलिए रवि बिश्नोई उनके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं।
अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती- भारतीय टी20 टीम के नए उपकप्तान अक्षर पटेल भी इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जोस बटलर पर भारी पड़े हैं। अक्षर पटेल के सामने बटलर बड़े शॉट खेलने से हिचकिचाते नजर आए हैं और अक्षर उन्हें 2 बार आउट भी कर चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती भी पिछली कुछ सीरीज में बहुत शानदार लय में दिखे हैं और उनके खिलाफ भी बटलर 2 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं।
अर्शदीप सिंह- अर्शदीप सिंह टी20 के सबसे घातक गेंदबाज बनकर उभरे हैं। वो 5 विकेट और लेते ही टी20 के 100-विकेट क्लब में शामिल हो जाएंगे। बेन डकेट इंग्लैंड के लिए सूरमा बनकर उभरे हैं, लेकिन अर्शदीप के सामने वो भीगी बिल्ली बन जाते हैं। अर्शदीप उन्हें अब तक 3 पारियों में से 2 बार आउट कर चुके हैं।
Read More Here:
Rohit Sharma हैं रणजी ट्रॉफी को तैयार, मुंबई की टीम के साथ जमकर किया अभ्यास!
IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त