Virat Kohli सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं | दबाव में खिलाड़ी या तो निखरता है या बिखरता है, और विराट कोहली वो खिलाड़ी है जिसपे जितना ज्यादा दबाव होता है वो उतनी ही अच्छी परफॉर्मेंस देता है | वैसे तो विराट ने IPL के इतिहास में बहुत सी बेहतरीन पारियां खेली हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली की 5 सबसे जबरदस्त पारियां कौन सी रह रही हैं |
VIRAT VS PBKS: आईपीएल 2016 में विराट कोहली अपने प्राइम फॉर्म में थे, लेकिन पंजाब किंग्स को तो कोहली ने रोंद के ही रख दिया था | बारिश के चलते वो मैच 15 ओवर का हो गया था, पर इस चीज का विराट कोहली पर कोई असर नहीं पड़ा, विराट ने 15 ओवर के मैच में भी शतक जड़ दिया था, उस मैच में विराट के हाथ में चोट भी लगी हुई थी लेकिन फिर भी विराट ने 50 गेंदों पर 113 रन बनाए थे |
VIRAT VS GL: 2016 के ही सीजन में आरसीबी का सबसे यादगार मैच गुजरात लायंस के खिलाफ हुआ था, उस मैच में विराट और एबीडी के बीच शानदार साझेदारी हुई थी | पर विराट ने उस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी, क्योंकि उन्होंने 55 गेंदों में 109 रन बनाए थे।
VIRAT VS MI : आईपीएल 2018 में विराट ने मुंबई के खिलाफ एक बहुत यादगार पारी खेली थी, हालाकी वो मैच आरसीबी हारा था | विराट ने उस मैच में 92 रन की पारी खेली थी, इस पारी में विराट ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए थे |
VIRAT VS CSK : 2020 के आईपीएल में जब आरसीबी के सामने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स थी, तब कोहली ने दबाव में एक ऐसी पारी खेली जो शायद आईपीएल के इतिहास में हमेंशा याद रखी जाएगी, कोहली ने उस मैच में 173.08 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों पर 92 रन बनाए थे |
VIRAT VS DC : कुछ परियां कभी कभी शतक से भी बढ़कर होती हैं, और ऐसी ही एक पारी विराट कोहली ने आईपीएल 2013 में खेली थी, जहां कोहली अपने शतक से बस एक रन से चूक गए थे | उस पारी में कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 58 गेंदों पर 99 रन बनाए थे |
Read more here :
KL Rahul ने किया खुलासा, आखिर क्यों वर्ल्ड कप में मिली हार ?
पंजाब से जीत के बाद HARDIK पर BCCI ने लगाया जुर्माना !
कौन है Ashutosh Sharma जिसने बुमराह-पांड्या की गेंदों पर जड़े छक्के ?
IPL Top 5: जब खराब अंपायरिंग ने IPL को किया बदनाम, जानें पूरी लिस्ट