क्रिकेट जगत के 5 सबसे मशहूर और लोकप्रिय Umpires, जिसके एक्शन ने लूट ली महफ़िल!

Umpires: क्रिकेट जगत में इन 5 अंपायर ने अंपायरिंग करते हुए शानदार कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। साथ ही उन्होंने अपने जमाने में काफी लोकप्रियता भी हासिल की। (cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
umpires

Billy Bowden and Richard kettleborough

Listen to this article
00:00 / 00:00

क्रिकेट के खेल में अंपायर का रोल काफी अहम होता हैं। मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी अंपायर के निर्णय की सम्मान करता हैं और उनके ऊपर ही पुरे गेम को चलाने की जिम्मेदारी होती हैं। आईसीसी के द्वारा अंपायर का चुनाव काफी सोच समझ कर किया जाता हैं और उनके पास क्रिकेट के नियमो की सारी जानकारी होती हैं।

काफी सारे अंपायर ने लम्वे समय तक अंपायरिंग की हैं और उनके अंपायरिंग की काफी ज्यादा प्रशंसा भी होती हैं। वही कुछ अंपायर अपने अलग अ;ग तरीके से अंपायरिंग करने के लिए भी जाने जाते हैं। वही उनके कुछ एक्शन भी उन्हें और लोकप्रिय बना देते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 अंपायरो के बारे में बात करने वाले हैं। 

एक्शन के मामले में मशहुर Umpires:

1. बिली बोडेन (Billy Bowden)

इस लिस्ट में पहला नाम बिली बोडेन का हैं। वो अपने विशेष टेढ़ी ऊँगली के इशारे के लिए काफी ज्यादा मशहुर हैं। उन्हें इस कारण काफी ज्यादा लोगो ने जाना था और वो इस  तरीके से सभी फैन्स का भी काफी मनोरंजन भी किया करते हैं। उनकी इस लोकप्रियता के कारण उन्हें काफी सारे विज्ञापन में भी काम किया हैं। उन्होंने 2000 में अंपायरिंग शुरू की थी  और 2003 में आईसीसी के इलाईट अंपायर के लिस्ट में शामिल हो गए थे। वो एशेज सीरीज और अहम वर्ल्ड कप के मुकाबले में अंपायरिंग करने के लिए जाने जाते हैं।

2. रिचर्ड केटलब्रॉ

इस लिस्ट में अगला नाम रिचर्ड केटलब्रॉ का हैं। वो अपने सटीक निर्णय के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिया हैं। हालाँकि अपने सटीक और अच्छे निर्णय से ज्यादा भारत के नॉकआउट में हार के दौरान मौजूद रहने के कारण और भी लोकप्रिय हैं। 2013 के बाद काफी बार ऐसा देखा गया है कि जब भी भारत आईसीसी टूर्नामेंट में हारता है तो उस मुकाबले में रिचर्ड केटलब्रॉ अंपायरिंग करते हुए नज़र आ रहे होते हैं।

3. अलीम दार

पाकिस्तान के अलीम दार की गिनती दुनिया के सबसे अच्छे  और लोकप्रिय अंपायरों में की जाती हैं। अलीम दार के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबलों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड हैं। वही इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी काफी कॉमेडी विडियो भी वायरल होती रहती है जिस कारण उनकी लोकप्रियता में और भी ज्यादा बढ़ावा देखने को मिलता हैं।

4. श्रीनिवास वेंकटराघवन

इस लिस्ट में भारत के एक मात्र अंपायर मौजूद है जिनका नाम हैं श्रीनिवास वेंकटराघवन। उन्होंने अंपायरिंग में शानदार रिकॉर्ड हासिल किया हैं। वो एक मात्र ऐसे भारतीय अंपायर हैं जिनका नाम आईसीसी के एलाईट अंपायर में किया जाता हैं। श्रीनिवास वेंकटराघवन ने शरूआती 2 विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी भी हैं। 1993 में रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने अंपायरिंग करना शुरू कर दिया था।

5. स्टीव बकनर

इस लिस्ट में अगला नाम स्टीव बकनर का है जिनका नाम दुनिया के सबसे अच्छे अंपायर में शुमार हैं। अपने करियर के अंत में कुछ विवादित निर्णय के बाद भी उनकी काफी इज्ज़त की जाती हैं और उनका रिकॉर्ड कमाल हैं। उनके नाम 5 आईसीसी विश्वकप में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड हैं। वही उन्होंने करीब 300 से ज्यादा मुकाबलों  में अंपायरिंग की हैं। सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के खिलाफ कुछ निर्णय के कारण वो चर्चा में रहे थे।  

 

READ MORE HERE: 

Neeraj Chopra की नेट वर्थ जानकार उड़ जाएंगे आपके होश, इन गाड़ियों का है कलेक्शन

अरे ये क्या देख लिया...’ एक ही मैच में 3-3 Super Over, कमजोर दिल वाले ना देखें आखरी 6 गेंदें!

पाकिस्तान में मैच खेलते हुए Shakib Al Hasan पर कानूनी मुकद्दमा हुआ दर्ज!

PAK vs BAN: तीसरे दिन बांग्लादेश की शानदार वापसी, देखें खेल के तीसरे दिन की हाइलाइट्स