Top 5 Players to Watch Out ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी बहुत जबरदस्त इवेंट साबित होने वाला है, जिसमें दुनिया की टॉप-8 टीम भाग लेने वाली हैं। पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में हुई थी और अब आठ साल के बाद आईसीसी इसकी वापसी करवा रहा है। इस आगामी टूर्नामेंट से पूर्व कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो रनों की बरसात कर सकते हैं।
Top 5 Players to Watch Out ICC Champions Trophy 2025
1. विराट कोहली (भारत): विराट कोहली के लिए साल 2024 बहुत खराब रहा, जिसमें वो 23 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सिर्फ 655 रन बनाए। उनपर अच्छा खेलने का दबाव है और BCCI भी अल्टीमेटम दे चुका है। अभी करीब एक साल पहले की ही बात है जब 2023 वर्ल्ड कप में कोहली ने 95.6 के औसत से 765 रन बनाए थे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोहली 88 के औसत से खेते आए हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स और वनडे क्रिकेट के बादशाह कोहली का बल्ला इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में खूब गरज सकता है।
2. जो रूट (इंग्लैंड): इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट साल 2024 में अपने टेस्ट प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में छाए रहे। उन्होंने साल में 17 मैच खेलकर 1,556 रन बनाए और बताते चलें कि जो रूट का भी चैंपियंस ट्रॉफी में औसत करीब 54 का है। रूट का बल्ला फिलहाल जिस टच में है, उसके बलबूते वो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर सकते हैं। रूट भी उन बल्लेबाजों में से एक हैं जो टी20 तो नहीं लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट के आदर्श बल्लेबाज जान पड़ते हैं।
3. सैम अय्यूब (पाकिस्तान): एक हालिया मीडिया रिपोर्ट अनुसार पाकिस्तान द्वारा अब तक चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का एलान ना करने के पीछे सैम अय्यूब भी एक बड़ा कारण बने हुए हैं। उन्हें टखने में चोट आई थी और डॉक्टर द्वारा मिली कई महीनों के आराम सलाह के कारण शायद अय्यूब चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। मगर उन्हें स्क्वाड में चुना जाता है तो उनपर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। साल 2024 में खेली 9 वनडे पारियों में उन्होंने 64.38 के औसत से 515 रन बनाए और पिछली पांच पारियों में 3 शतक लगाए हैं। अय्यूब को पाकिस्तान के अगले सुपरस्टार प्लेयर के रूप में देखा जा रहा है।
4. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड): हैरी ब्रूक भी साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे। उन्होंने 58 के औसत से 1,575 रन बनाए थे। उनकी एक खासियत यह है कि वो जब चाहे टेस्ट, टी20 और वनडे फॉर्मेट में ढल कर बैटिंग कर सकते हैं। 2025 में खेली पांच वनडे पारियों में उन्होंने 78 के औसत से 312 रन बनाए, जिनमें एक शतक और दो फिफ्टी भी शामिल रहीं।
5. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया): जब भी कोई ICC टूर्नामेंट आता है, ट्रेविस हेड के बैट में जैसे स्प्रिंग लग जाती है क्योंकि उनका बल्ला रनों की बरसात करने से रुकता ही नहीं है। उन्होंने 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप में 54 के औसत से बैटिंग की, फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उन्हें एक ही मैच खेलने का अवसर मिला था, जिसमें उन्होंने नाबाद 71 रनों की पारी खेल महफिल लूटी थी।
Read More Here:
आईपीएल में नहीं मिला मौका तो PSL में खेलेंगे David Warner, इस टीम ने अपने स्क्वाड में किया शामिल
Abhishek Sharma ने क्यों की इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना? जानिए क्या है पूरा मामला!