IPL 2025 में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स समेत कई टीमों ने प्रभावित किया है। इस सीजन से पूर्व मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसके बाद सैंकड़ों खिलाड़ियों की टीम बदल गई थी। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम बदले जाने के बाद दमदार प्रदर्शन किया है। उनके जोरदार प्रदर्शन को देख अवश्य ही उनकी पुरानी फ्रैंचाइजी पछतावा कर रही होगी।
IPL 2025 में कहर बरपा रहे श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स)
इस लिस्ट में पहला नाम श्रेयस अय्यर का है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में KKR को IPL 2024 का चैंपियन बनाया था, लेकिन पिछले सीजन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था। आपीएल 2024 में उन्होंने सिर्फ 2 फिफ्टी लगाई थीं, लेकिन आईपीएल 2025 के दो मैचों में वो अभी तक पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 2 फिफ्टी पचासे ठोक चुके हैं। उन्होंने IPL 2025 में अभी तक 2 मैचों में 149 रन बना लिए हैं।
मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स)
मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 में KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वो अपने प्राइस की तरह पूरे सीजन में बहुत महंगे साबित हुए थे। वो इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और और 2 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। स्टार्क बहुत जबरदस्त लय में हैं और दिल्ली में आते ही अपनी गति से कहर बरपा रहे हैं।
फिल साल्ट (RCB)
फिल साल्ट ने आईपीएल के पिछले सीजन में KKR के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 435 रन बनाए थे, उन्होंने भी कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। IPL 2025 में साल्ट, RCB टीम में विराट कोहली के साथ ओपनिंग कर रहे हैं। सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने KKR के खिलाफ 31 गेंद में 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वो बेंगलुरु को निरंतर बढ़िया शुरुआत दिला रहे हैं।
नूर अहमद (CSK)
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद पिछले 2 सीजन से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे। पहला सीजन उनके लिए काफी बढ़िया रहा, लेकिन आईपीएल 2024 में वो सिर्फ 8 विकेट ले पाए थे। मगर CSK टीम में आते ही उनपर न जाने विकेट लेने का कौन सा भूत सवार हो गया है। अभी IPL 2025 में में उन्होंने सिर्फ 3 ही मैच खेले हैं, जिनमें वो 9 विकेट चटका चुके हैं और अभी पर्पल कैप की दौड़ में टॉप पर विराजमान हैं।
मिचेल मार्श (LSG)
मिचेल मार्श के लिए आईपीएल के पिछले कई सीजन निराशाजनक रहे हैं। पिछले सीजन उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 61 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट लिया था। इस बार मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और सिर्फ 3 मैचों में दो फिफ्टी समेत 124 रन जड़ चुके हैं। चोट के कारण मार्श गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन बैटिंग से जरूर कहर बरपा रहे हैं।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।