KKR vs RCB Match: IPL 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत (KKRvs RCB) होगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। चूंकि यह सीजन का सबसे पहला मैच है, इस वजह से कोलकाता-बेंगलुरु मैच का रोमांच भी दोगुना होगा। दोनों ही टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं, लेकिन यहां आइए जानते हैं RCB के उन 5 धुरंधरों के बारे में, जो KKR टीम के पसीने छुड़ा सकते हैं।

KKR vs RCB: बेंगलुरु टीम के 5 धुरंधर मचाएंगे धमाल

1. विराट कोहली

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में तुरुप के इक्के की तरह हैं, जो किसी भी क्षण मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। विराट अब तक आईपीएल में 8,004 रन बना चुके हैं और उनसे ज्यादा रन इस लीग के इतिहास में किसी ने नहीं बनाए हैं। विराट अब भी बढ़िया फॉर्म में हैं और पिछले सीजन ऑरेंज कैप विनर भी रहे थे।

2. रजत पाटीदार

RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार से भी कोलकाता की टीम को सावधान रहने की जरूरत होगी। वो डोमेस्टिक सीजन में बहुत बढ़िया प्रदर्शन करके आ रहे हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे। वो अब तक अपने 27 IPL मैचों में 799 रन बना चुके हैं।

3. भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार IPL इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, अभी तक 181 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। 2014-2024 तक वो SRH केलिए खेले, लेकिन IPL 2025 के लिए उन्हें RCB ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

4. फिल साल्ट

IPL 2024 में KKR के लिए फिल साल्ट ने 435 रन बनाए थे। अब तक 21 आईपीएल मैचों में 653 रन बना चुके हैं। इंग्लैंडके लिए भी साल्ट धुआंधार अंदाज में बैटिंग करते रहे हैं। वो IPL 2025 में विराट कोहली के जोड़ीदार बन सकते हैं। उनकी जोड़ी फॉर्म में रही तो IPL 2025 में RCB की किस्मत चमक सकती है।

5. लियाम लिविंगस्टोन

लियाम लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे रहे होंगे। टीम के लिए फिनिशर का काम कर सकते हैं, जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ये सभी पहलू उन्हें IPL 2025 में KKR के खिलाफ मैच में RCB की जीत का बड़ा कारण बना सकते हैं।

Read More Here:

IPL 2025 में आखिरी खेलते नजर आ सकते हैं ये 7 दिग्गज खिलाड़ी, धोनी समेत कई बड़े नाम लिस्ट में शामिल!