KKR Loss Reasons Against RCB: IPL 2025 के पहले मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में कोकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए थे, वहीं बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया है। विराट कोहिल और फिल साल्ट ने RCB के लिए अर्धशतक लगाए, लेकिन KKR के हाथों निराशा हाथ लगी। तो आइए यहां उन 5 कारणों के बारे में जानते हैं जिनसे KKR को हार झेलनी पड़ी।
1. RCB की ओपनिंग पार्टनरशिप को जल्दी नहीं तोड़ पाई KKR
ईडन गार्डन्स की हाई-स्कोरिंग पिच पर कोलकाता को 175 का लक्ष्य बचाना था। ऐसे में उसे सुनिश्चित करना था कि वह पावरप्ले के भीतर ही RCB के 2-3 विकेट चटका दे। मगर असल में इससे उल्टा ही हुआ क्योंकि पावरप्ले के भीतर ही विराट कोहली और फिल साल्ट ने अपनी टीम का स्कोर 80 रन पर पहुंचा दिया था। वहीं बेंगलुरु का पहला विकेट 95 रन पर जाकर गिरा और तब तक KKR के लिए बहुत देर हो चुकी थी।
2. अच्छी शुरुआत के बाद भी पूरी टीम ढह गई
कोलकाता पहले बैटिंग करने उतरी थी। वैसे तो क्विंटन डी कॉक जल्दी आउट हो गए थे, उसके बाद सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने शानदार अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया। टीम एक समय 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बना चुकी थी। मगर अगले 10 ओवरों में केवल 67 रन बने और टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई।
3. KKR के लिए काल बने क्रुणाल पांड्या
कोलकाता बहुत बढ़िया स्थिति में थी, लेकिन जैसे ही RCB ने क्रुणाल पांड्या को मैदान में उतारा तो कोलकाता का बैटिंग लाइन-अप धराशाई होता चला गया। सबसे पहले उन्होंने अजिंक्य रहाणे का विकेट चटकाया, जिन्होंने 56 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह का भी विकेट लिया। दरअसल पांड्या ने मैच का रुख पलटने में बहुत बड़ा योगदान दिया था।
4. डेथ ओवरों में कोलकाता की घटिया बैटिंग
जैसा कि हमने आपको बताया कि कोलकाता ने आखिरी 10 ओवरों में केवल 67 रन बनाए थे। 15 ओवरों में टीम का स्कोर 145 रन था। डेथ ओवरों में 45-50 रन, टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचा सकते थे। मगर आखिरी 5 ओवरों में टीम सिर्फ 29 रन बना पाई और 3 विकेट भी गंवाए। आखिरी ओवरों में खराब बैटिंग भी टीम की हार का एक बड़ा कार्न बना।
5. RCB ने पहला विकेट गिरने के बाद अपने ऊपर दबाव नहीं आने दिया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब 107 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया, उसके बाद टीम निरंतर विकेट गंवाती चली गई थी। मगर RCB ने अपने साथ ऐसा नहीं होने दिया। बेंगलुरु का पहला विकेट 95 के स्कोर पर गिरा था, जिसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी जल्दी आउट हो गए थे। मगर उसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने विराट कोहली के साथ टीम को संभाल लिया था।
Read More Here:
लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, स्पीड स्टार मयंक यादव 7 मैचों से हुए बाहर