आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग है, और जाहिर सी बात है इतनी बड़ी लीग में कंट्रोवर्सी होना लाजमी है l कई ऐसे मौके आये जब आईपीएल के अंदर काफी साड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज देखने को मिली l आइये जानते है उन सब कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में l
5.चीयरलीडर कंट्रोवर्सी - स्टेडियम में लोग उनको गलत नज़र से देखते है और गलत कमैंट्स भी करते है l 2011 में मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर गाब्रिएला पासकालोट्टो ने खिलाड़ियों के गलत व्यवहार का भी खुलासा किया था l
4. शाहरुख़ खान और वानखेड़े कंट्रोवर्सी - 2012 में शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स , मुंबई इंडियंस से मैच खेल रही थी l मैच के बाद पता चला की शाहरुख़ खान और सिक्योरिटी ऑफिसर्स के बीच लड़ाई हो गयी थी, जिसके बाद शाहरुख़ खान को वानखड़े से 5 साल के लिए बैन कर दिया गया था l
3. क्लैप कंट्रोवर्सी हरभजन सिंह एंड श्रीसंथ - मुंबई इंडियंस के पंजाब से मैच हारने के बाद श्रीसंथ ने उनको कुछ कह दिया, उसके बाद हरभजन नाराज हो गए और उन्होंने श्रीसंथ को थप्पड़ मार दिया l इसके बाद श्रीसंथ रोते हुए भी दिखाई दिए थे और BCCI ने हरभजन सिंह को उस आईपीएल के सीजन से बैन कर दिया था साथ ही उनपर 5 और ODI मैच का बैन लगा दिया था l
2. ललित मोदी कंट्रोवर्सी - 2010 के आईपीएल सीजन के बाद BCCI ने ललित मोदी को मनी लॉन्डरिंग, करप्शन और बिड रिवील करने के चक्कर में ससपेंड कर दिया था l
1. 2013 बेटिंग कंट्रोवर्सी - 2013 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाडी अजित चंदेला,अंकित चौहान और श्रीसंथ को स्पॉट फिक्सिंग के चार्ज पे अरेस्ट किया गया था l BCCI ने इन्वेस्टीगेशन के आंत तक उनको आईपीएल से ससपेंड कर दिया, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन को भी अरेस्ट कर लिया गया l जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए आईपीएल से ससपेंड कर दिया गया
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।