Youngest Players in IPL History: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, जिसका पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) के बीच खेला जाएगा। IPL 2025 के इस शुरुआती मुकाबले (IPL 2025 First Match) से पूर्व वभाव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम इंटरनेट पर छाने लगा है क्योंकि उन्हें केवल 13 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू (Vaibhav Suryavanshi IPL Debut) करने का मौका मिल सकता है।

IPL 2025: Top 5 Youngest Debutants in IPL History

Vaibhav Suryavanshi से पहले भी ऐसे कई क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच खेल लिया था। यहां आइए आईपीएल में डेब्यू करने वाले 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

1. रे बरमन - 16 साल 157 दिन

रे बरमन आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। 2019 सीजन में उन्होंने 16 साल 157 दिन की उम्र में RCB के लिए अपना पहला मैच खेला था। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को एक ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें किए 4 ओवरों के स्पेल में उन्होंने 56 रन लुटा दिए थे।

2. मुजीब उर रहमान - 17 साल 11 दिन

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने साल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अभी तक अपने 19 मैचों के आईपीएल करियर में रहमान ने 19 विकेट लिए हैं।

3. रियान पराग - 17 साल 152 दिन

युवा रियान पराग को 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम से जोड़ा था। उसी सीजन उन्हें 17 साल 152 दिन की उम्र में राजस्थान के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू का अवसर मिला था। उन्होंने अपने पहले मैच में 14 गेंदों में 16 रन बनाए थे। वो आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा प्लेयर हैं।

4. प्रदीप सांगवान - 17 साल 179 दिन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली टीम में विराट कोहली के साथ खेला करते थे। उन्होंने साल 2008 में 18 साल 179 दिन की उम्र में दिल्ली डेयरडेविल्स/दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 42 मैचों के आईपीएल करियर में 38 विकेट लिए। उन्होंने 2022 के बाद आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है।

5. सरफराज खान - 17 साल 182 दिन

सरफराज खान ने महज 17 साल 182 दिन की उम्र में RCB के लिए फिनिशर का रोल निभाना शुरू कर दिया था। 2015 में अपना पहला IPL सीजन खेलते हुए उन्होंने RCB के लिए 8 पारियों में 111 रन बनाए, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके 156 के धांसू स्ट्राइक रेट ने बटोरी थीं। अब बहुत जल्द IPL 2025 में Vaibhav सूर्यवंशी भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

Read More Here:

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे से पहले टीम के चयन पर बवाल, Shahid Afridi ने कप्तानी को लेकर उठाए सवाल

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ICC ने Shubman Gill को दिया एक और खिताब, इस मामले में स्टीव स्मिथ को पछाड़ा