IPL: 20वें ओवर में किस बैटर ने जड़े हैं सर्वाधिक सिक्स, देखें लिस्ट

आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा। पहला मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी लीग में छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिलेगी।

MS Dhoni, Kieron Pollard

MS Dhoni, Kieron Pollard: Image credit: google

New Update

IPL, IPL 2023, Most Sixes in 20th over, Most sixes in 20th over in IPL: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा। पहला मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी लीग में छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिलेगी। आईपीएल में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। उन्होंने 142 मैच की 141 पारियों में 355 सिक्स जड़े हैं। वहीं अगर आखिरी यानी 20वें ओवर में सर्वाधिक छक्कों की बात करें तो धोनी का नाम इस लिस्ट में टॉप पर आता है। इस खबर में हम जानते हैं आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं।

5- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 227 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 222 पारियों में उन्होंने 30.30 की औसत और 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 240 सिक्स और 519 चौके लगाए हैं। वहीं आईपीएल के आखिरी ओवर में छक्कों की बात करें तो रोहित शर्मा ने 23 सिक्स जड़े हैं। रोहित आईपीएल में ज्यादातर ओपनिंग करते हैं। 

4- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में अब तक 107 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 100 पारियों में उन्होंने 30.20 की औसत और 147.59 के स्ट्राइक रेट से 1963 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 146 चौके और 110 छक्के लगाए हैं। वहीं 20वें ओवर की बात करें तो हार्दिक ने 25 छक्के जड़े हैं।

3- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में अब तक 210 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26.62 की औसत और 127.59 के स्ट्राइक रेट से 2502 रन बनाए हैं। जड्डू ने आईपीएल में 182 चौके और 90 छक्के लगाए हैं। वहीं IPL के 20वें ओवर की बात करें तो उन्होंने 26 सिक्स लगाए हैं।

2- कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)

दिग्गज विंडीज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने अपने करियर में 189 आईपीएल मुकाबले खेले। इस दौरान 171 पारियों में उन्होंने 28.67 की औसत और 147.32 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए। IPL में पोलार्ड ने 218 चौके और 223 छक्के लगाए हैं। वहीं 20वें ओवर में पोलार्ड के बल्ले से 33 छक्के निकले हैं। 

1- एमएस धोनी (MS Dhoni)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में अब तक 234 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 206 पारियों में 39.20 की औसत और 135.20 के स्ट्राइक रेट से 4978 रन बनाए हैं। कैप्टन कूल ने IPL में 346 चौके और 229 छक्के लगाए हैं। वहीं 20वें ओवर की बात करें तो माही के बल्ले से 52 सिक्स निकले हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 21 रन से आखिरी वनडे हारा भारत, 4 साल बाद घर पर गंवाई सीरीज

#MS Dhoni #ROHIT SHARMA #IPL #hardik pandya #Kieron Pollard #ravindra jadeja #IPL 2023 #Most Sixes in 20th over #Most sixes in 20th over in IPL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe