BGT 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। डेढ़ महीने चलने वाली इस श्रृंखला पर कंगारुओं ने 3-1 कब्जा कर लिया है। बता दें कि करीब एक दशक बाद वह इस सीरीज को जीतने में कामयाब रही। बीजीटी 2024-25 (BGT 2024-25) के टॉम परफॉर्मर्स व कुछ टॉम मोमेंट्स की इस आर्टिकल में आगे हम चर्चा करने वाले हैं।

BGT 2024-25 में सभी मुकाबलों के परिणाम

22 नवंबर को सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था। टीम इंडिया ने 295 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम भारत की अगुवाई की थी। इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्ट का आयोजन किया गया। इस पिंक बॉल टेस्ट को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेटों से अपने नाम कर लिया।

सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला गया था। यह मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। तीसरे टेस्ट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट की शुरुआत हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से यह मैच जीत श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। 3 जनवरी से सिडनी में निर्णायक मैच खेला गया। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने यह मैच 6 विकेटों से जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया।

ये प्लेयर रहे सीरीज के टॉप परफॉर्मर्स

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के टॉप परफॉर्मर्स की अगर बात करें तो पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड के बल्ले से निकला। बाएं हाथ के बैटर ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 56 की औसत से 448 रन ठोके। वहीं भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने सबसे अधिक रन बनाए। 23 वर्षीय युवा और पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 43.44 की औसत के साथ 391 रन बनाए।

वहीं सीरीज में सबसे अधिक विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में दर्ज हुए। वर्तमान में दुनिया के नंबर-1 पेसर ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत से 32 विकेट चटकाए। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 21.36 की औसत से 25 विकेट हासिल किए।

Read More Here:

IND vs AUS 5th Test Match: दूसरे दिन भी गेंदबाजों की बादशाहत जारी, भारतीय टीम के हाथ से फिसला मुकाबला, देखें हाइलाइट्स!

टीम से ड्रॉप होने, रिटायरमेंट की खबरें, ड्रेसिंग रूम चैट लीक, Rohit Sharma द्वारा सभी सवालों का बेबाक जवाब

IND vs AUS 5th Test: विराट कोहली की वही गलती बरकरार, दूसरी पारी में नहीं चला बल्ला, स्कॉट बोलैंड ने बनाया शिकार!

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड