IPL फाइनल में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 31 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहले मैच में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात से भिड़ेगी। CSK ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेला है।

Suresh Raina, Shane Watson

Suresh Raina, Shane Watson: Image credit: google

New Update

IPL, IPL 2023, top run scorrer in ipl final: आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 31 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहले मैच में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात से भिड़ेगी। CSK ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेला है। इसमें 4 बार उन्होंने खिताब पर भी कब्जा जमाया है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

सुरेश रैना (Suresh Raina)

टी20 के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा 249 रन बनाए हैं। उन्होंने 2008 से 2019 तक 8 फाइनल मुकाबले खेले और 8 पारियों में 35.57 की औसत और 150.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। फाइनल में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन है। 

शेन वॉटसन (Shane Watson)

दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने अपने करियर में आईपीएल के 4 फाइनल मुकाबले खेले। इस दौरान 4 पारियों में उन्होंने 78.66 की औसत और 163.88 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। आईपीएल फाइनल में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 117 रन है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

मुंबई इंडियंस के कप्तान  रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 6 फाइनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 6 पारियों में उन्होंने 30.50 की औसत और 129.78 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्ट भी जड़ी हैं। IPL फाइनल में उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन है।

मुरली विजय (Murali Vijay)

मुरली विजय ने अपने करियर में आईपीएल के 4 फाइनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 4 पारियों में उन्होंने 45.25 की औसत और 147.15 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। आईपीएल के फाइनल में विजय ने एक अर्धशतक भी लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन है।

एमएस धोनी (MS Dhoni)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने करियर में अब तक आईपीएल के 10 फाइनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 8 पारियों में उन्होंने 36.00 की औसत और 135.33 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। आईपीएल के फाइनल में माही ने 1 अर्धशतक लगाया है। फाइनल में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 63 रन है। 

ये भी पढ़ें: IPL: भविष्य में अपनी टीम की कमान संभाल सकते ये युवा प्लेयर, देखें नाम

ये भी पढ़ें: IPL 2023: अब तक ये खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर, इनके खेलने पर संशय

#MS Dhoni #ROHIT SHARMA #IPL #suresh raina #Murali Vijay #IPL 2023 #Shane Watson #top run scorrer in ipl final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe