IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 फ्रैंचाइजी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस बार कई टीमों ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं और उन्होंने सबसे महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी को भी रिलीज कर दिया है। तो वहीं कुछ टीमों ने अपने प्लेयर्स को मोटी रकम देकर रिटेन किया है।
सभी टीमों ने इस बार अपने प्लेयर्स पर जमकर पैसा बहाया है और उन्हें मोटी रकम दी है। इसी कड़ी में SRH ने विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए यह जानने वाले हैं कि आखिर सभी टीमों ने रिटेंशन के लिए कितने पैसे खर्च किये हैं।
IPL 2025 Retention: रिटेंशन में सभी टीमों ने खर्च किये कितने पैसे
दरअसल, रिटेंशन में सबसे अधिक पैसे राजस्थान रॉयल्स ने खर्च किये हैं। इस टीम ने कुल 6 प्लेयर्स को रिटेन किया है और इसके लिए उन्होंने 79 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। तो वहीं राजस्थान के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने 75-75 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इन दोनों ही टीमों ने 5-5 प्लेयर्स को रिटेन किया है और इनके पास एक राइट टू मैच कार्ड (RTM) का इस्तेमाल कर सकती हैं।
तो वहीं रिटेंशन में सबसे कम पैसे पंजाब किंग्स ने खर्च किये हैं। उन्होंने मात्र 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है और मात्र 9.5 करोड़ रुपए खर्च किये हैं। ऐसे में उनके पर्स में मोटी रकम बची हुई है। पंजाब नीलामी में 110.5 करोड़ रुपए के साथ मेगा ऑक्शन में उतरने वाली है।
अगर सभी टीमों द्वारा रिटेंशन में खर्च किये गए पैसे की बात करें तो यह कुल मिलाकर 558.5 करोड़ रुपये बनता है। इसके अलावा अगर नीलामी की बात करें तो पंजाब सबसे अधिक पैसे के साथ ऑक्शन में जाएगी, जबकि राजस्थान सबसे पैसों के साथ नीलामी में जाने वाली है। राजस्थान के पर्स में अब कुल 41 करोड़ रुपये बचे हुए हैं।
READ MORE HERE :
MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन