WTC Final 2023: 'अश्विन को बाहर करना...', सामने आया कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

मैच की शुरुआत टीम इंडिया के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई। टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि वह प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin ) के बिना मैदान पर उतरेंगे। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
s

Rohit Sharma, image twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) शुरू हो चुका है। मैच की शुरुआत टीम इंडिया के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई। टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि वह प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin ) के बिना मैदान पर उतरेंगे। 

रोहित के इस फैसले के कड़ी आलोचना की गई। फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के जानकारों ने भी इसका समर्थन नहीं किया। सबका ऐसा मानना था कि अश्विन को ये मैच खेलना चाहिए था। 

ये भी पढ़ें- R Ashwin को ड्रॉप करने पर भड़के Ponting, कहा 'टीम सिर्फ पहली पारी के लिए चुनी है'

क्या बोले रोहित? 

हालांकि, टॉस के समय खुद रोहित शर्मा ने भी स्वीकारा कि अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की अंतिम एकादश से बाहर करना एक कठिन निर्णय था, क्योंकि वह लंबे वक्त से भारतीय टीम के लिए बड़े मैच विनर रहे हैं। 

बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी रवि अश्विन दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज है, इसके बाद भी उनको प्लेइंग-11 का टिकट नहीं मिल सका।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मचाई थी धूम

याद दिला दें कि आईपीएल 2023 से पहले खेली गई बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला 2023 में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। चार मैचों में दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 25 विकेट अपनी झोली में डाले थे और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

2021 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, उस समय अश्विन प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। 

सामने आया कप्तान का बयान 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा पर दांव लगाया और तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के साथ मैदान पर उतरे। टॉस के वक्त रोहित ने कहा, 

"हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। बस परिस्थितियां और मौसम भी बादल छाए हुए हैं। मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत ज्यादा बदलेगी। आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और शीर्ष पर आना होगा। चार सीमर और एक स्पिनर। स्पिनर है जडेजा।''

उन्होंने आगे कहा, "यह हमेशा कठिन होता है (अश्विन को छोड़ना), वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विजेता रहा है। लेकिन आपको टीम के लिए जरूरी चीजें करनी होती हैं और आखिरकार हम उस फैसले के साथ आए।''

पहले दिन के खेल में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85 ओवर के बाद 125-3 है।

ये भी पढ़ें- पहले दिन खराब शुरुआत से उबरकर, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई

Latest Stories