IPL 2025 Travis Head And Glenn Maxwell Verbal Fight: आईपीएल 2025 का 27वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आपस में ही भिड़ गए। मुकाबले में हेड हैदराबाद के लिए और मैक्सवेल पंजाब के लिए खेल रहे हैं।
दूसरी पारी के दौरान भिड़े मैक्सवेल और Travis Head
मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान जब हैदराबाद रन चेज के लिए मैदान पर थी, उस वक्त पारी के 9वें ओवर के दौरान Travis Head ने मैक्सवेल के ऊपर लगातार दो छक्के जड़े। फिर मैक्सवेल की अगली गेंद डॉट रही।
इस डॉट बॉल के बाद मैक्सवेल ने हेड की तरफ थ्रो कर दिया। इसके बाद हेड और मैक्सवेल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। फिर ओवर खत्म होने के बाद पंजाब के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी आ गए। हालांकि यह ड्रामा ज्यादा देर नहीं चला।
Maxwell and head fight is today match highlight
— Satyam Pandey पंडितजी (@Satyampandey499) April 12, 2025
"Abhishek Sharma"#SRHvPBKS #Shreyas #AbhishekSharma pic.twitter.com/0TWCgmi2np
Banter between Head and maxwell #SRHvsPBKS #IPL2025 pic.twitter.com/M1D8WJlXXC
— Dhanush (@Hitmanbabu45) April 12, 2025
Travis Head ने खेली ताबड़तोड़ पारी
हैदराबाद के लिए ओपनिंग पर उतरे Travis Head ने शानदार पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.38 का रहा। हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171(75 गेंद) रनों की साझेदारी की।
पंजाब किंग्स ने बोर्ड पर लगाया बड़ा टोटल
मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 245/6 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस दौरान टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन स्कोर किए। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। बाकी ओपनिंग पर उतरने वाले प्रियांश आर्य ने 13 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए।
Read more:
LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ लखनऊ की 'अदब' वाली जीत, गिल एंड कंपनी को 6 विकेट से थमाई हार
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।