Travis Head Fifty: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड एक बार फिर बल्ले से कोहराम मचाते हुए नजर आए। बाएं हाथ के बैटर ने अफगानिस्तान के विरुद्ध चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तूफानी अंदाज में अर्धशतक जड़ा। उनकी पारी के दम पर फिलहाल कंगारू टीम बेहतर स्थिति में पहुंच गई है।

हेड (Travis Head Fifty) ने एक बेहद अहम मैच में अपनी टीम को वैसी शुरुआत दी, जिसकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दरकार थी। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनकी इनिंग के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

Travis Head Fifty: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तूफानी फिफ्टी

ट्रैविस हेड ने पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमाई हुई है। अपने निरंतर प्रदर्शन के चलते ये खिलाड़ी वर्तमान समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में फ्लॉप रहने वाले 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ धूम धड़ाका किया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए महज 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। बारिश आने से पूर्व ट्रैविस हेड (Travis Head Fifty) ने 40 गेंदों में 59 रन बना लिए थे। उनकी पारी में 9 चौके व एक छक्का शामिल रहा। इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने महज 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे।

बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 273 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 13वें ओवर में वर्षा ने खलल डाल दी। अंपायरों ने इसके बाद मैच को रोक दिया।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

टीम इंडिया के पूर्व कोच ने रोहित-कोहली और Champions Trophy 2025 पर दिया बड़ा बयान, Sports Yaari से की खास बात