Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाने हैं और इसका पहला मैच पर्थ में खेला जाना है। हालाँकि, पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। रोहित के स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे।
बता दें कि रोहित दूसरी बार पिता बने हैं और इस मौके पर वे पहला मैच टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में इस बात के लिए भारतीय कप्तान की कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं और उनका कहना है कि रोहित को पहले मैच में भी खेलना चाहिए। ऐसे में अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने रोहित का समर्थन किया है।
ट्रैविस हेड ने किया Rohit Sharma का समर्थन
दरअसल, जबसे ऐसी खबरें सामने आई हैं कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इसके बाद से ही उनकी आलोचना की जा रही है लेकिन अब हेड रोहित के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने अपना उदहारण देते हुए भारतीय कप्तान का साथ दिया है।
हेड ने कहा कि "रोहित शर्मा ने जो ऐसे समय में अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है, उसका मैं समर्थन करता हूँ। मेरे लिए जब ऐसी परिस्थिति बनी थी, तो मैंने भी बिल्कुल ऐसा ही करने का निर्णय लिया था और परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया था।"
बता दें कि मीडिया में खबरों की मानें तो भारीतय कप्तान दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। रोहित के स्थान पर अब दूसरे मैच में केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।
READ MORE HERE :
पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill
Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई