4 मार्च को दुबई में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने जा रही है. दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भिड़ने वाली हैं. भारतीय टीम को इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज Travis Head से सावधान रहने की जरूरत है जो पहले भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़कर टीम इंडिया से दो आईसीसी खिताब छीन चुके हैं. इसके अलावा भी उनका बल्ला भारत के खिलाफ जमकर गरजा है. ट्रेविस हेड सेमीफाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं.

WTC फाइनल 2023 में जड़ा था शतक

ICC डब्यल्यूटीसी फाइनल 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून 2023 में द ओवल पर खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. Travis Head के बल्ले से 174 गेंदों में 163 रन निकले थे. भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. भारत को 444 का टारगेट मिला लेकिन टीम इंडिया 234 पर सिमट गई और खिताब गंवा बैठी. ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पहली पारी में 76 रनों पर ही गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 361 रनों पर हेड के रूप में गिरा था. उनके 163 रनों ने भारत को मैच से दूर कर दिया था.

2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में Travis Head ने ठोके 137 रन

2023 का वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 240 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम के भी तीन विकेट 47 रनों पर गिर चुके थे और यहां से टीम इंडिया को खिताब जीतने की उम्मीद थी लेकिन Travis Head ने फिर से तूफानी खेल से भारत को गहरे जख्म दिए. उन्होंने 120 गेंदों में 137 रन ठोक कर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बना दिया था.

2024 टी-20 वर्ल्ड कप में बनाए थे 76 रन

2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में जब सुपर 8 में दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तो मैच तो भारत ने जीता था लेकिन Travis Head का बल्ला इस मैच में जमकर चला था. भारत ने 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था और कंगारू टीम 181 रनों पर सिमट गई थी. हेड ने 43 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 76 रन कूटे थे.

BGT 2024-25 में बनाए सबस ज्यादा रन

भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवा दी थी जो कि लगातार 10 साल से उसके पास थी. इसकी सबसे बड़ी वजह भी Travis Head रहे. उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 448 रन बनाए थे. इस दौरान इस धाकड़ बल्लेबाज ने एडिलेड और गाबा टेस्ट में शतक लगाया था. भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवाई थी. और उसकी WTC 2025 के फाइनल की रेस में बने रहने की उम्मीदें भी खत्म हो चुकी थी.

Read more:

"मैं अपना 100 प्रतिशत.." Axar Patel ने अपनी शानदार बैटिंग का खोला राज, बताया कहां से मिला मैच फिनिश करने का आत्मविश्वास